Bird flu in CG: पूर्व सभी संक्रमित पक्षी, चूजे और अंडों को किया जाएगा नष्ट
रैपिड टीम गठित कर 1 किलोमीटर एरिया को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया।
बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में हालिया बर्ड फ्लू आउटब्रेक को लेकर चर्चा की गई, जिसमें भारत सरकार के मानकों का पालन करते हुए सूर्योदय से पूर्व सभी संक्रमित पक्षी, चूजे और अंडों के विनष्टीकरण करने निर्णय लिया गया।
रातभर में नष्ट करने का निर्णय
Bird flu in CG: एक किलोमीटर तक का क्षेत्र इंफेक्टेड जोन और 10 किमी का क्षेत्र सर्विलांस क्षेत्र बनाया गया है। कुक्कुट, कुक्कुट उत्पाद तथा कुक्कुट आहार की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। वर्तमान में हेचरी में 19095 अंडे, 9998 चूजे, 2,487 एडल्ट मुर्गियां और 2,448 बटेर हैं, जिनको रातभर में नष्ट करने का निर्णय लिया है।
बताया जाता है कि कुछ
मुर्गियां मर गई थीं। जिसके बाद इनके सैम्पल को जांच करवाने भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज भेजा गया था। वहाँ से बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है।