CG Panchayat election 2025 Results: सोनू किन्नर बनी सरपंच, लड़ चुकी है विधानसभा चुनाव, जीत के बाद कही ये बातें- देखें Video
CG Panchayat election 2025 Results: संभवत: छत्तीसगढ़ की पहली किन्नर सरपंच होंगी, शासकीय आदर्श बालक हायर सेकंडरी स्कूल मनेंद्रगढ से की है 12वीं तक पढ़ाई
मनेंद्रगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 (CG Panchayat election 2025 Results) के तहत द्वितीय चरण में मनेंद्रगढ़ ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत से सोनू दीदी उर्फ सोनू किन्नर (सोनू सिंह उरांव) सरपंच चुनी गई हैं। संभवत: वह छत्तीसगढ़ की पहली किन्नर सरपंच होंगी। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से ग्राम पंचायत चनवारीडांड से लगा है। यहां 2 हजार 665 मतदाता पंजीकृत हैं।
हम आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat election 2025 Results) में सरपंच के लिए 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान उतरी थीं। इसमें गौरी सिंह, किन्नर सोनू सिंह उरांव, कलावती पैकरा, शशिकला और मंगलवती सिंह मरावी शामिल थे। दूसरे चरण के चुनाव में 20 फरवरी को मतदान हुआ और उसी दिन देर शाम को मतगणना हो गई।
इसमें किन्नर सोनू सिंह उरांव ने साढ़े 500 से ज्यादा वोट से जीत हासिल कर सरपंचपद पर कब्जा जमाया। किन्नर सोनू ताला-चाबी छाप से सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ीं और जीत दर्ज की है। अब मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ सरपंच (CG Panchayat election 2025 Results) का कमान संभालेंगी। मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में थर्ड जेंडर मतदाता संख्या सिर्फ 5 हैं।
इसमें निर्वाचित सोनू के परिवार सहित अन्य मतदाता (CG Panchayat election 2025 Results) शामिल हैं। नवनिर्वाचित सरपंच सोनू 12वीं तक पढ़ी हैं। अभी उसने एक बालक को भी गोद लिया है और उसका पालन-पोषण कर रही हैं। बचपन से ही चनवारीडांड में किन्नर समाज के लोगों के साथ अपने घर में परिवार के साथ रहती हैं।
CG Panchayat election 2025 Results: आदर्श गांव बनाने का करूंगी प्रयास
नवनिर्वाचित (CG Panchayat election 2025 Results) सरपंच सोनी किन्नर ने कहा कि ग्राम पंचायत में बहुत सारे काम नहीं कराए गए हैं। पुराने जनप्रतिनिधि वायदे कर चले गए, अब गांव का विकास करना है। रायगढ़ में महापौर के रूप में मधु किन्नर ने काफी विकास कार्य करवाया है, उसी तरह मैं भी अपना नाम कमाना चाहती हूं और जो काम नहीं हुए। उन सारे कार्यों को पूरा कराऊंगी।
गांव के लोगों के दिल में जगह बनाना चाहती हूं और बेहतर विकास कार्य कराकर दिखाना चाहती हूं। गांव को सुंदर और विकसित बनाना चाहती हूं। गांव के जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। साथ ही गांव को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प लिया है।
विधानसभा चुनाव 2013 में मनेंद्रगढ़ सीट (CG Panchayat election 2025 Results) से विधायक का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। जिसमें कांग्रेस, भाजपा व थर्ड जेंडर की प्रत्याशी होने के कारण त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद थी। हालांकि उसमें ज्यादा वोट नहीं मिले थे।
उसके बाद वर्ष 2019 में दोबारा सरपंच का चुनाव लड़ी थी, लेकिन हार गई थीं। फिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी और जीत भी हासिल की है। जो अपने गांव को आदर्श ग्राम पंचायत बनाएंगी।
Hindi News / Koria / CG Panchayat election 2025 Results: सोनू किन्नर बनी सरपंच, लड़ चुकी है विधानसभा चुनाव, जीत के बाद कही ये बातें- देखें Video