scriptत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में DDC प्रत्याशी से मारपीट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व 5 पर FIR दर्ज.. | DDC candidate assaulted in three-tier Panchayat elections, FIR | Patrika News
कोरीया

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में DDC प्रत्याशी से मारपीट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व 5 पर FIR दर्ज..

CG Panchayat Chunav 2025: बैकुंठपुर जिले में कोरिया में तृतीय चरण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के साथियों से मारपीट के मामले में अपराध पंजीबद्ध हुआ है।

कोरीयाFeb 24, 2025 / 11:23 am

Shradha Jaiswal

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में DDC प्रत्याशी से मारपीट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व 5 पर FIR दर्ज..
CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिले में कोरिया में तृतीय चरण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के साथियों से मारपीट के मामले में अपराध पंजीबद्ध हुआ है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित छह नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। प्रार्थी एवं प्रत्याशी राजेश साहू ने पुलिस को बताया कि ग्राम अंजोखुर्द निवासी हैं।

संबंधित खबरें

CG Panchayat Chunav 2025: डीडीसी प्रत्याशी से मारपीट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। मतदान तिथि से एक दिन पहले 22 फरवरी की रात को चुनाव प्रचार के साथ वाहनों से डूमरिया के ढाबा में भोजन करने गए थे। सभी कार्यकर्ता भोजन के बाद अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय जामपारा बरगद पेड़ के पास मेन रोड पर हमारी गाड़ी के पास भाजपा समर्थित प्रत्याशी विनोद कुमार साहू पहुंचे।
उनके साथ कृष्ण बिहारी जायसवाल(पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष), रितेश सिंह, पंकज गुप्ता, अरशद खान, नेपालू सहित अन्य लोग थे। जो चुनावी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर हमारी कार के ड्राइवर को खींचकर डंडे से मारपीट की। साथ ही कृष्ण बिहारी ने राजेश्वर साहू और दीपक साहू को रॉड से मारपीट की। जिससे राजेश्वर व दीपक को सिर में चोट लगी है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 191(1), 191(2),296, 351(2),115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में भाजपा की ओर से भी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Hindi News / Koria / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में DDC प्रत्याशी से मारपीट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व 5 पर FIR दर्ज..

ट्रेंडिंग वीडियो