scriptElection crime: निर्दलीय DDC प्रत्याशी की पिटाई, फूटा सिर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर | Election crime: Independent DDC candidate beaten up | Patrika News
कोरीया

Election crime: निर्दलीय DDC प्रत्याशी की पिटाई, फूटा सिर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर

Election crime: मतदान तिथि से एक दिन पूर्व चुनाव प्रचार के बाद ढाबे में भोजन करने रुके थे डीडीसी प्रत्याशी, इसी बीच भाजपा समर्थित डीडीसी प्रत्याशी के साथ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अन्य साथियों के साथ पहुंचे और की मारपीट

कोरीयाFeb 23, 2025 / 07:15 pm

rampravesh vishwakarma

Election crime: निर्दलीय DDC प्रत्याशी की पिटाई, फूटा सिर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर

DDC candidate and his supporters

बैकुंठपुर। कोरिया जिले में तृतीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी से मारपीट की बेदम पिटाई की गई। मारपीट में उसका सिर भी फूट (Election crime) गया। समर्थकों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डिस्चार्ज होने के बाद उसने मामले की रिपोर्ट पटना थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 6 नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

संबंधित खबरें

ग्राम अंजोखुर्द निवासी राजेश साहू (Election crime) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मतदान तिथि से एक दिन पहले वे 22 फरवरी की रात को चुनाव प्रचार पर निकले थे। इसके बाद वे डूमरिया के ढाबा में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करने गए थे।
सभी कार्यकर्ता भोजन के बाद अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान जामपारा बरगद पेड़ के पास मेन रोड पर भाजपा समर्थित डीडीसी प्रत्याशी विनोद कुमार साहू (Election crime) पहुंचे। उनके साथ कृष्ण बिहारी जायसवाल (पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष), रितेश सिंह, पंकज गुप्ता, अरशद खान, नेपालू सहित अन्य लोग थे।
उन्होंने बताया कि इसी बीच चुनावी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर हमारी कार के ड्राइवर को खींचकर डंडे से मारपीट की। साथ ही कृष्ण बिहारी ने राजेश साहू और दीपक साहू की रॉड से पिटाई की। इससे राजेश व दीपक को सिर में चोटें लगी हैं।
यह भी पढ़ें

Villagers protest: चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने NH किया जाम, जमकर की नारेबाजी, पुलिस से धक्का-मुक्की

Election crime: 6 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

राजेश साहू की रिपोर्ट पर पटना पुलिस ने आरोपियों (Election crime) के खिलाफ धारा 191(1), 191(2),296, 351(२),115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में भाजपा की ओर से भी काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat Election 2025: बतौली व लुंड्रा में मतदान कल, 119 सरपंच और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए होना है चुनाव

इसी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में

जिला पंचायत सदस्य (Election crime) निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 बैकुंठपुर चतुर्थ में सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। इसमें अरविंद सिंह, अश्वनी कुशवाहा, भूपेंद्र दुबे, बिहारी लाल राजवाड़े, चिंतामणि सिंह सांडिल, लक्ष्मी बाई, माला सिंह, प्रवीण दुबे, राजेश साहू, एलआर रवि, सुरेंद्र कुशवाहा, विमला आगरसाय राजवाड़े, विनोद साहू शामिल हैं।

Hindi News / Koria / Election crime: निर्दलीय DDC प्रत्याशी की पिटाई, फूटा सिर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो