ग्राम अंजोखुर्द निवासी राजेश साहू (Election crime) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मतदान तिथि से एक दिन पहले वे 22 फरवरी की रात को चुनाव प्रचार पर निकले थे। इसके बाद वे डूमरिया के ढाबा में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करने गए थे।
सभी कार्यकर्ता भोजन के बाद अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान जामपारा बरगद पेड़ के पास मेन रोड पर भाजपा समर्थित डीडीसी प्रत्याशी विनोद कुमार साहू (Election crime) पहुंचे। उनके साथ कृष्ण बिहारी जायसवाल (पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष), रितेश सिंह, पंकज गुप्ता, अरशद खान, नेपालू सहित अन्य लोग थे।
उन्होंने बताया कि इसी बीच चुनावी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर हमारी कार के ड्राइवर को खींचकर डंडे से मारपीट की। साथ ही कृष्ण बिहारी ने राजेश साहू और दीपक साहू की रॉड से पिटाई की। इससे राजेश व दीपक को सिर में चोटें लगी हैं।
Election crime: 6 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज
राजेश साहू की रिपोर्ट पर पटना पुलिस ने आरोपियों (Election crime) के खिलाफ धारा 191(1), 191(2),296, 351(२),115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में भाजपा की ओर से भी काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इसी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में
जिला पंचायत सदस्य (Election crime) निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 बैकुंठपुर चतुर्थ में सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। इसमें अरविंद सिंह, अश्वनी कुशवाहा, भूपेंद्र दुबे, बिहारी लाल राजवाड़े, चिंतामणि सिंह सांडिल, लक्ष्मी बाई, माला सिंह, प्रवीण दुबे, राजेश साहू, एलआर रवि, सुरेंद्र कुशवाहा, विमला आगरसाय राजवाड़े, विनोद साहू शामिल हैं।