बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस को शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि ग्राम बडग़ांव में कोसाबाड़ी से लगी पुलिया के नीचे एक युवक का शव कंबल व बोरी से लिपटा हुआ है। लाश (Dead body in blanket) से दुर्गंध आ रही है।
सूचना (Dead body in blanket) मिलते ही पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कंबल खोलकर देखा तो एक व्यक्ति का शव था। शव में कीड़े लग चुके थे। युवक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है।
Dead body in blanket: नहीं हो पाई है शिनाख्त
पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कोई उसकी शिनाख्त नहीं कर पाया। युवक की हत्या (Dead body in blanket) की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से युवक की शिनाख्त करने की अपील की है। वहीं विभिन्न थानों में दर्ज गुम इंसान के मामले भी खंगाले जा रहे हैं।