स्कार्पियों वाहन की रफ़्तार इतनी तेज थी कि लगभग 20 मीटर तक मोटर साइकिल को घसीटते हुए खेत में जा घुसा। वहीं मोटर साइकिल का चालक रोड किनारे नहर में जा गिरा। यह भी पढ़ें: CG Road Accident: दर्दनाक हादसा, अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
इस घटना से मोटर साइकल चालक की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कार्पियों चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है।
समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक कौन है। शव को लवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरच्यूरी में रखा गया है।