स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस बताए कि पूर्व सीएम बघेल के बेटे चैतन्य बघेल कांग्रेस के किस पद पर हैं। जिस व्यक्ति का कांग्रेस में कोई पद (Political war) नहीं, उस व्यक्ति के लिए पूरी कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इसका साफ मतलब है कि पूर्व सीएम ने पूरी कांग्रेस को पुत्र मोह में झोंक दिया है।
पूर्व सीएम बघेल और कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने प्रदेश की जनता को परेशान कर रही है। साथ ही उनका आर्थिक रूप से नुकसान भी करने जा रही है। कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण बार-बार प्रस्तुत कर रही है।
पांच वर्ष में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को दस जनपथ का चारागाह (Political war) बना दिया था। उन्होंने शराब, कोयला, चावल, गोठान से लेकर पीएससी घोटाला तक में प्रदेश के संसाधनों को जम कर लूटा था। आज घोटालों के आरोपी एक-एक कर नप रहे हैं। सभी जेल जा रहे हैं।
इस दौरान (Political war) महापौर राम नरेश राय, सभापति संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, जमुना पांडेय, मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, राजेश उपाध्याय, राजू नायक, रीत जैन, बबलू शर्मा, अजय सिंह, विजय सिंह, दुर्गा प्रसाद सोनी, चोलू सेठिया, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Political war: कानूनी कार्रवाई को बेवजह कहीं और मोड़ रहे कांग्रेसी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध हो रही कानून सम्मत कार्रवाई को बेवजह कहीं (Political war) और मोड़ा जा रहा है। यह दुर्भाग्यजनक और कांग्रेस में हिप्पोक्रेसी का सबसे बड़ा नमूना है। जब भी कोल ब्लॉक आवंटन और पेड़ कटाई पर सवाल उठाते थे तो दस जनपथ के दबाव में सीधे तौर पर भूपेश बघेल बचाव में आ जाते थे।