गौरतलब है कि इस बार हाड़ौती में गेहूं का बम्पर उत्पादन हुआ है। गेहूं की बुवाई भी सर्वाधिक हुई। इस कारण मंडी में गेहूं की आवक जोरदार हो रही है। मंडी में गेहूं के अलावा करीब एक लाख कट्टे अन्य जिंस की आवक हो रही है। मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में किसान भामाशाहमंडी में माल बेचने के लिए आ रहे हैं। यहां अन्य मंडियों के मुकाबले किसानों काे अधिक दाम मिलते हैं और भुगतान भी तुरंत होता है।
Kota Mandi Bhav : धान, चना, सरसों तेज
कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने दावा कि एक ही दिन में देश की अनाज मंडियों में सर्वाधिक जिंस की आवक का रेकॉर्ड भामाशाहमंडी का बन गया है। मंडी में माल की नीलामी और उठाव की व्यवस्था सुचारू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों से अपील है कि माल लाने में जल्दबाजी नहीं करें। व्यवस्था अनुसार ही माल लेकर आएं। हाड़ौती के अलावा मध्यप्रदेश के भी किसान आ रहे हैं।- 350 बीघा में फैली है भामाशाहमंडी
- 6 लाख कट्टे जिंस की आवक
- 5 लाख कट्टे गेहूं की आवक
- 3 किमी लम्बी ट्रैक्टर-ट्रॉली कतार लगी मंडी के बाहर
- 4500 करोड़ सालाना भामाशाहमंडी का टर्नओवर
- 440 बीघा में मंडी का विस्तार किया जाना प्रस्तावित
100 बीघा भूमि पर 2 करोड़ की लागत से बन रही लवकुश वाटिका, पर्यटकों के लिए रहेगी आकर्षण का केन्द्र
इसलिए हो रही जबरदस्त आवक
- हाड़ौती में गेहूं का बम्पर उत्पादन
- कंबाइन हार्वेस्टर से गेहूं निकालकर किसान सीधे मंडी आ रहे
- 14 अप्रेल से सावों की धूम शुरू हो जाएगी, खरीदारी के लिए अनाज बेच रहे