93 देशों की 1104 फिल्में होंगी शामिल
फेस्टिवल में 93 देशों की 1104 फिल्में हिस्सा शामिल होंगी। डायरेक्टर डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल में शार्ट फिल्स, डाक्यूमेन्टरी फिल्स, यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्स, फ़ीचरेट फिल्स व एनिमेशन फिल्स दिखाई जाएंगी। भारत व विदेशों से चयनित फिल्मकार कोटा में कार्यक्रम के दौरान आएंगे।
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस : साल-दर-साल बढ़ रही पर्यटकों की संख्या, कोटा में खुलेंगे पर्यटन विकास के नए द्वार
फिल्मी शूटिंग के बढ़ेंगे अवसर
फेस्टिवल के दौरान चयनित फिल्मकार कोटा को करीब से जानेंगे और यहां अपने प्रोजेक्ट शूट करने को प्रेरित होंगे। पूर्व में आयोजित चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इटली की फिल्म ’सफ़ेद’ की शूटिंग कोटा के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हुई है।