राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसानों के लिए चंबल घाटी परियोजना के बांधों की लाइफ बढ़ाने के लिए रिनोवेशन किया जाएगा। सरकार ने राजस्थान क्षेत्र में बने चंबल के तीनों बांधों के लिए 236.23 करोड़ के बजट की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इसमें राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर और कोटा बैराज का रिनोवेशन किया जाएगा।
जल संसाधन विभाग ने अक्टूबर तक कार्यादेश जारी करने की तैयारी कर ली है। राज्य सरकार ने राणाप्रताप सागर बांध के लिए 85.45 करोड़, जवाहर सागर के लिए 78.68 करोड़ एवं कोटा बैराज के लिए 72.10 करोड़ की संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
गेटों की मरम्मत का कार्य तीन साल में पूरा होगा
जल संसाधन विभाग बैराज वृत्त के अधीक्षण अभियंता सुनील गुप्ता का कहना है कि निविदा आमंत्रित कर अक्टूबर तक कार्यादेश जारी किया जाना प्रस्तावित है। आगामी 3 साल में गेटों के कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे। कोटा बैराज के गेटों पर ऐसी परत चढ़ाई जाएगी कि जिससे 25 से 30 साल लाइफ बढ़ जाएगी।
राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
राजस्थान पत्रिका ने पिछले दिनों कोटा बैराज और राणा प्रताप सागर बांध की मरम्मत नहीं होने और दुर्दशा का मुद्दा उठाया था। इसमें बताया कि साठ के दशक में बने कोटा बैराज के गेटों की मरम्मत नहीं होने और जंग लगने से गल गए हैं, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्य सरकार के अधिकारियों से बात कर बांधों की मरम्मत के लिए बजट जारी करने को कहा था।
Hindi News / Kota / राजस्थान के इन 3 बांधों की 236 करोड़ की लागत से सुधरेगी हालत, विभाग ने की कार्यादेश जारी करने की तैयारी