scriptराजस्थान में यहां रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण, अब 300 से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर | Encroachment on railway land in Rajasthan, bulldozers will be run on more than 300 houses | Patrika News
कोटा

राजस्थान में यहां रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण, अब 300 से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर

Kota News: कोटा रेल मंडल के डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए करीब 300 से अधिक मकानों पर बुलडोजर चलेगा।

कोटाMar 31, 2025 / 12:48 pm

Anil Prajapat

Railway-Land
Kota News: कोटा रेल मंडल के डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए करीब 300 से अधिक मकानों पर बुलडोजर चलेगा। इसके लिए न्यायालय ने रेलवे को अतिक्रमण हटाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। रेलवे ने इसके लिए कोटा सिटी पुलिस से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिरिक्त जाप्ता मांगा है।
डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रेलवे की भूमि है। इस भूमि पर अतिक्रमियों ने 300 से अधिक मकान बना लिए हैं। ऐसे में रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशन के विस्तार को देखते हुए न्यायालय में अतिक्रमियों को बेदखल करने के लिए याचिका लगाई गई थी। मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने रेलवे को अतिक्रमियों को बेदखल करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

रेलवे ने कोटा एसपी को लिखा पत्र, मांगा अतिरिक्त जाप्ता

डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमित क्षेत्र कोटा सिटी पुलिस के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है। ऐसे में रेलवे की ओर से इसके लिए कोटा सिटी एसपी को पत्र लिखकर स्पेशल जाप्ता लगाने की मांग की है। रेलवे की ओर से कोटा रेल मंडल की ओर से कोटा सिटी एसपी डॉॅ.अमृता दुहन को पत्र भेजा गया है। इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे सैक्शन इंजीनियर (कार्य) भवानीमंडी, सहायक मंडल इंजीनियर रामगंजमंडी और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर दक्षिण की ओर से पुलिस प्रशासन को पत्र लिखे गए हैं।
यह भी पढ़ें

कैलादेवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

अतिक्रमियों को नोटिस वितरित किए

रेलवे की ओर से अतिक्रमियों को अपने मकान व आवश्यक सामान घर से निकालने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद कई लोगों ने मकान भी खाली कर दिए हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी मकानों में जमे हैं। ऐसे में रेलवे पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाएगा। डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन के विकास के चलते अतिक्रमण हटाया जाना तय माना जा रहा है।

Hindi News / Kota / राजस्थान में यहां रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण, अब 300 से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो