scriptदेखें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोटा का ये वीडियो, यूजर्स धड़ल्ले से कर रहे शेयर | Flood Like Conditions In Kota Khade Ganesh Ji Mandir Went Viral On Social Media After Heavy Rain | Patrika News
कोटा

देखें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोटा का ये वीडियो, यूजर्स धड़ल्ले से कर रहे शेयर

Khade Ganesh Ji Mandir Kota: भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा आधी पानी में डूब गई। प्रतिमा की चौखट तक पानी पहुंच गया और मंदिर में बाढ़ जैसे हालात नजर आए।

कोटाJul 15, 2025 / 03:03 pm

Akshita Deora

कोटा खड़े गणेश जी मंदिर (फोटो: पत्रिका)

Social Media Viral Video: कोटा शहर में तेज बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। लगातार बारिश और तालाबों के ओवरफ्लो होने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच कोटा के फेमस खड़े गणेशजी मंदिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जिसने सभी यूजर्स को हैरान कर दिया क्योंकि यहां भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा आधी पानी में डूब गई। प्रतिमा की चौखट तक पानी पहुंच गया और मंदिर में बाढ़ जैसे हालात नजर आए। वीडियो में भगवान गणेश जलमग्न नजर आए।

संबंधित खबरें

देखें वीडियो:-

कोटा में हुई भारी बारिश

कोटा शहर में अनंतपुरा तालाब बस्ती, बोरखेड़ा के देवली अरब की दर्जनों कॉलोनियां, सुभाष नगर, जवाहर नगर क्षेत्र में पानी घुस गया। तेज बहाव में बरड़ा बस्ती के 4 मकान ढह गए। खड़े गणेशजी मंदिर में प्रतिमा की चौखट तक पानी पहुंच गया। रानपुर तालाब ओवरफ्लो होने से रानपुर गांव टापू बन गया। बंधा और धर्मपुरा के बीच नाले में पानी की भारी आवक होने से दोनों का संपर्क कट गया। रानपुर में स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पानी भर गया।
हाड़ौती के 9 बांधों के गेट खोले गए। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर दरा घाटी में बरसाती नाले में पानी आने से मार्ग 4 घंटे बंद रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। अयाना में अस्पताल और स्कूल में भी पानी भर गया। कोटा शहर समेत आसपास के इलाकों से नगर निगम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों ने 256 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया।

इन बांधों पर चादर चली व गेट खुले

जवाहर सागर के 5 व कोटा बैराज के 12 गेट खोले गए। वहीं बूंदी जिले के बरंधा बांध, गरड़दा बांध, चाकन बांध, भीमलत महादेव, अभयपुरा बांध, बड़ा नयागांव बांध व चांदा का तालाब में चादर चली। वहीं गुढ़ा बांध के दो गेट खोले गए। गरडि़या बांध छलकने की कगार पर है। इधर, जैतसागर के फाटक खोलकर पानी की निकासी की गई। कोटा शहर में अनंतपुरा तालाब, आलनिया तालाब, रानपुर तालाब, अयानी का तालाब ओवरफ्लो हो गया।

कहां कितनी बरसात

बारां – 112
मांगरोल – 201
अन्ता – 104
छबड़ा – 78
छीपाबड़ौद – 51
अटरू – 79
शाहाबाद – 176
किशनगंज – 125
बूंदी – 38
तालेड़ा – 21
के.पाटन – 36
इंद्रगढ़ – 38
नैनवां – 30
हिंडोली – 51
रायथल – 16

Hindi News / Kota / देखें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोटा का ये वीडियो, यूजर्स धड़ल्ले से कर रहे शेयर

ट्रेंडिंग वीडियो