सबसे चौड़ी टनल
इस टनल की कुल लंबाई 3.3 किमी और चौड़ाई 21 मीटर है। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के ठीक पहले शुरू होकर रिजर्व के 500 मीटर बाद तक बनाई जा रही है। जिससे वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास प्रभावित न हो। निर्माण में न्यू ऑस्ट्रेलियन टनल मेथड (एनएटीएम) का उपयोग किया जा रहा है।साल के अंत तक पूरा होगा काम, जनवरी से शुरू होगा ट्रैफिक
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दरा की दोनों टनल का काम इस साल दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अगले साल जनवरी माह तक यहां ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। इससे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर वाहन सीधे निकल सकेंगे। कोटा-झालावाड़ फोरलेन पर भी ट्रैफिक कम हो जाएगा।Ajmer Crime : बुजुर्ग सास-ससुर और ननद पर बहू ने बरपाया कहर, हैवानियत देख ग्रामीणों को भी आ गया गुस्सा, जानें क्या है मामला
जून माह तक काम पूरा कर लिया जाएगा
दरा में 8 लेन की टनल-वन में ड्रिलिंग में सुरंग आर-पार हो गई। जून माह तक दोनों टनल आर-पार होने के बाद खुदाई का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। साल के अंत तक दोनों टनल का काम पूरा हो जाएगा। जनवरी में ट्रैफिक शुरू हो जाएगा।अनूप सिंह, लाइजनिंग मैनेजर, डीबीएल
रेलवे का तोहफा, होली-ग्रीष्मावकाश पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें कहां होगा ठहराव
वेंटिलेशन, फायर फाइटिंग की सुविधाएं
दरा की पहाड़ी में दोनों टनल की खुदाई का काम पूरा होने के बाद यहां टनल को पक्का करने का काम किया जाएगा। इसके बाद सड़क का निर्माण किया जाएगा। टनल में रोशनी के लिए अत्याधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा आपातकालीन पिरिस्थतियों के लिए इसमें फायर फाइटिंग सिस्टम भी विकसित किया जाएगा। टनल की लंबाई 3.3 किलोमीटर है। ऐसे में इसमें वेंटिलेशन के लिए अत्याधुनिक सिस्टम विकसित किए जाएंगे।