scriptGood News : मकर संक्रांति से घाटोली तक दौड़ेगी कोटा-झालावाड़ मेमू ट्रेन | GoodNews Kota-Jhalawar MEMU train will run till Ghatoli on Makar Sankranti | Patrika News
कोटा

Good News : मकर संक्रांति से घाटोली तक दौड़ेगी कोटा-झालावाड़ मेमू ट्रेन

नयागांव और घाटोली के यात्रियों को मिलेगा फायदा, कोटा-झालावाड़ मेमू ट्रेन का विस्तार

कोटाJan 12, 2025 / 07:31 pm

shailendra tiwari

Kota News

Kota News

कोटा से झालावाड़ होते हुए अकलेरा के बीच संचालित होने वाली ट्रेन का रेलवे की ओर से विस्तार कर दिया गया है। ट्रेन का मकर संक्रांति से अकलेरा से आगे नयागांव और घाटोली तक संचालन किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। ऐसे में नयागांव और घाटोली समेत आसपास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।
कोटा से झालावाड़ और अकलेरा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन अब घाटोली तक का चलेगी। रेलवे से इस विस्तार के लिए की गई मांग को स्वीकृति मिल गई है। कोटा रेल मंडल की ओर से ट्रेन संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस विस्तार का सबसे अधिक लाभ घाटोली क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा। वर्तमान में इन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग झालावाड़ और कोटा की यात्रा करते हैं। रेलवे प्रशासन सोमवार को नई सेवा की समय सारणी जारी करेगा।
सांसद दिखाएंगे हरी झंडी

कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा ट्रेन का झालावाड़ सिटी से घाटोली स्टेशन तक विस्तार का शुभारम्भ मंगलवार को झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह करेंगे। इस मामले में रेलवे बोर्ड ने सांसद सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दी है। गाड़ी संख्या 06614 और 06613 के (न्यू ट्रेन नंबर 61614 व 61613) नंबर रहेंगे।
राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

रामगंजमंडी-भोपाल रेलमार्ग पर कोटा रेल मंडल के झालावाड़ जिले के नयागांव और घाटोली में रेलवे ट्रैक, स्टेशन और टेस्टिंग का काम पूरा होने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू नहीं होने से लोगों को इसके संचालन का इंतजार था। संचालन के आदेश जारी होने के बाद निरस्त हो गए। ऐसे में लोग इसके संचालन का पलकें बिछाए इंतजार कर रहे थे।
इनको मिलेगा लाभ

मार्ग पर नयागांव व घाटोली तक रेलमार्ग शुरू होने से कोटा से अप-डाउन करने वाले कर्मचारियों, व्यापारियों समेत आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। कोटा से घाटोली तक जाने के लिए सड़क मार्ग से सफर करने पर करीब चार गुना राशि और तीन गुना समय खर्च करना पड़ता है। रेलमार्ग शुरू होने से सभी को सुविधाजनक और सस्ता सफर मुहैया हो सकेगा।
रामगंजमंडी से भोपाल रेल परियोजना पर अकलेरा तक ट्रेन संचालित की जा रही है। ट्रेन का 14 जनवरी से नयागांव होते हुए घाटोली तक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसकी रेलवे मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।
– सौरभ जैन, सीनियर डीसीएम, कोटा रेल मंडल

Hindi News / Kota / Good News : मकर संक्रांति से घाटोली तक दौड़ेगी कोटा-झालावाड़ मेमू ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो