रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट 66444 क्यूसेक, जवाहर सागर बांध के 5 गेट खोलकर 97833 क्यूसेक व कोटा बैराज के 8 गेट खोलकर 1 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। चम्बल नदी की रियासतकालीन पुलिया डूब गई। इस कारण आवागमन बंद हो गया गया है।
मोड़क में बाढ़ के हालात, 14 लोगों को रेस्क्यू किया कोटा जिले के मोड़क कस्बे में 8 इंच बारिश दर्ज की गई। यहां बाढ़ के हालात बन गए। कई बस्तियां जलमग्न हो गई तो मकानों-दुकानों में पानी का भराव हो गया। दरगाह सहित खेतों में फंसे 14 लोगों का एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला। मोड़क में नाले के समीप बना दो मंजिला मकान ढह गया। कोई जनहानि नहीं हुई। चेचट क्षेत्र के ताकली बांध के 10 गेट 70 सेंटीमीटर खोलकर 9169.28 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। पाटली नदी भी उफान पर आने से सुकेत कस्बे में जलभराव की सि्थति बन गई। रामगंजमंडी में साढ़े पांच इंच, चेचट क्षेत्र में 5 इंच, सांगोद में पांच इंच से ज्यादा बरसात हुई। सांगोद में उजाड़ नदी उफान पर आ गई।
कोटा में 96 एमएम बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ जिले में भीमसागर बांध के 3 गेट 15 फीट खोलकर 9270 क्यूसेक व कालीसिंध बांध का एक गेट आधा मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। झालावाड़ जिले की कालीसिंध नदी उफान पर होने से एक प्रसूता को नाव से निकाला गया। बारां में 2, छीपाबड़ौद में 3 व अटरू में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई।
नदिया उफान पर, गागरोन का संपर्क कटा झालावाड़ जिले में दो दिन से बारिश का दौर जारी है। रातभर कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने से खेत जलमग्न हो गए। न कालीसिंध, आहू, उजाड़, रूपली नदियां उफान पर चल रही है। वहीं खानपुर के गोलाना गांव में उजाड़ नदी का पानी भर जाने से कई घरों में पानी भर गया। वहीं कालीसिंध नदी उफान पर आने से गागरोन का संपर्क कट गया। ऐसे में एक प्रसूता को नाव से रैस्क्यू कर जनाना चिकित्सालय लेकर आए।
ऐरू नदी पर बनी अस्थायी पुलिया पानी के साथ बही बूंदी जिले में जमकर बारिश हुई। ऐसे में डाबी में ऐरू नदी पर बनी अस्थायी पुलिया पानी के साथ बह गई। वहीं देर रात से हुई तेज बारिश के चलते धनेश्वर की ग्राम पंचायत कार्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय सहित आसपास स्थित घरों में पानी घुस गया। लोग बुधवार सुबह तक पानी उतरने का इंतजार करते रहे। वहीं दूसरी ओर नमाना क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई। वहीं तालेड़ा कस्बे की नदी की पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से आवागमन बाधित हो गया है। बूंदी शहर में भी रात को मध्यम दर्जे की बरसात हुई। बुधवार सुबह से यहां रिमझिम बारिश होती रही। ऐसे में शहर की सडक़ों पर पानी जमा हो गया। रामगंजबालाजी क्षेत्र में भी जमकर बारिश होने से धान के खेतों में पानी भर गया।