script42 दिनों तक बंद रहेगा कोटा जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर 1, जानें अब किन प्लेटफॉर्म्स से चलेगी ट्रेनें | Kota Junction Railway Station Platform Number 1 Will Remain Closed Date Due To Redevelopment Work | Patrika News
कोटा

42 दिनों तक बंद रहेगा कोटा जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर 1, जानें अब किन प्लेटफॉर्म्स से चलेगी ट्रेनें

Platform Number 1 Remain Closed: ब्लॉक अवधि के दौरान कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से संचालित की जाने वाली यात्री गाड़ियों का संचालन अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से किया जाएगा।

कोटाMay 08, 2025 / 12:49 pm

Akshita Deora

kota railway news

कोटा रेलवे स्टेशन

Kota Junction Railway Station Redevelopment Work: विश्वस्तरीय तर्ज पर कोटा स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुनर्विकास कार्य के लिए कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर ब्लॉक लिया जा रहा है। यह 43 दिन का ब्लॉक 10 मई सुबह 8 बजे से 21 जून को रात 12 बजे तक रहेगा। ब्लॉक अवधि के दौरान कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से संचालित की जाने वाली यात्री गाड़ियों का संचालन अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कार्य प्रगति के लिए अधोसंरचना कार्य किया जाना आवश्यक है। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली अनुदेश, स्टेशन सहयोग कार्यालय, एनटीईएस अथवा रेल मदद 139 से जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।

ये ट्रेने अन्य प्लेटफॉर्म से जाएंगी

ब्लॉक अवधि के दौरान कोटा होकर जाने वाली डाउन दिशा कोटा-मथुरा की ओर जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफार्म संख्या 1 की बजाय प्लेटफार्म 2 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से जाएगी।
यह भी पढ़ें

एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद, कई फ्लाइट्स रद्द, जानें जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ा अपडेट

प्लेटफार्म संख्या 1 से जाने वाली गाड़ी संख्या 22982 कोटा-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 20155 नई दिल्ली-डॉ अबेडकर नगर, गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा, गाड़ी संख्या 22997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 59833 कोटा-मंदसौर, गाड़ी संख्या एवं कुछ वाया कोटा वाली ट्रेने प्लेटफ़ॉर्म संख्या 1 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म 3 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म संख्या से जाएगी।
गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एवं गाड़ी संख्या 19822 कोटा-असारवा एक्सप्रेस प्लेटफ़ॉर्म संख्या 1 की बजाय प्लेटफार्म 4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से जाएगी।

गाड़ी संख्या 61615 नागदा-कोटा मेमू एवं गाड़ी संख्या 61614 कोटा-घाटोली मेमू को ब्लॉक अवधि के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 की बजाय प्लेटफार्म 3 ए अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म पर शिट कर संचालित किया जाएगा।
ब्लॉक अवधि के दौरान कोटा होकर जाने वाली अप दिशा कोटा-नागदा की ओर जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफार्म संख्या 2 की बजाय प्लेटफार्म 3 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से जाएगी।

कोटा टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 19814 सिरसा-कोटा एवं गाड़ी संख्या 19804 श्री माता वैष्णों देवी-कोटा, गाड़ी संख्या 19808 सिरसा-कोटा एक्सप्रेस कोटा के प्लेटफार्म संख्या 2 की बजाय प्लेटफार्म संख्या 4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म पर आएगी।
गाड़ी 12963 हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 59834 मंदसौर-कोटा, गाड़ी संख्या 61622 सवाई माधोपुर-कोटा, गाड़ी संख्या 22982 श्रीगंगानगर-कोटा, गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर-कोटा एवं गाड़ी संख्या 229884 इंदौर-कोटा का आवागमन प्लेटफार्म 3 की बजाय 4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से होगा।

Hindi News / Kota / 42 दिनों तक बंद रहेगा कोटा जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर 1, जानें अब किन प्लेटफॉर्म्स से चलेगी ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो