scriptRailway News : रेलवे अलर्ट, बदले रूट से चलेंगी 8 ट्रेनें, आज से खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के लिए स्पेशल ट्रेन | Rajasthan Jaipur Railway Alert Eight Trains Run Changed Route Khatipura to Mumbai Central Special Train from Today | Patrika News
जयपुर

Railway News : रेलवे अलर्ट, बदले रूट से चलेंगी 8 ट्रेनें, आज से खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के लिए स्पेशल ट्रेन

Railway News : रेलवे ने दो सूचनाएं जारी की हैं। जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन सहित 8 ट्रेनें बदले रुट से चलेंगी। आज यानि 8 मई से खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। जानें इसके क्या ठहराव रहेंगे।

जयपुरMay 08, 2025 / 08:00 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Jaipur Railway Alert Eight Trains Run Changed Route Khatipura to Mumbai Central Special Train from Today
Railway News : रेलवे अलर्ट। जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा ट्रैक के मध्य फाटक संख्या 209 व 210 पर आरयूबी निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। इस दौरान भुज-बरेली, जम्मूतवी-अजमेर समेत आठ ट्रेनें बदले रूट से संचालित होंगी। रेलवे के अनुसार 31 मई को भुज-बरेली ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन, वाराणसी-साबरमती, बाड़मेर-जम्मूतवी, पोरबंदर-दिल्ली सराय, जम्मूतवी-अजमेर व 1 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। इनके अलावा 1 जून को लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन लालगढ़ स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना हाेगी।

संबंधित खबरें

आज से चलेगी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

जयपुर के खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार खातीपुरा (जयपुर) -मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 से 27 मई तक खातीपुरा (जयपुर) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को शाम 6.40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। इधर, मुम्बई सेंट्रल से यह ट्रेन बुधवार से शुरु हो गई है और यह 26 मई तक संचालित होगी। मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को मुम्बई सेंट्रल से रात 12.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

यह हैं इसके ठहराव

आवाजाही के दौरान यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, कनकपुरा व जयपुर जंक्शन, गांधीनगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jaipur / Railway News : रेलवे अलर्ट, बदले रूट से चलेंगी 8 ट्रेनें, आज से खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के लिए स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो