scriptKota News: फिल्मी स्टाइल में 90 लाख की लूट, ज्वेलर्स कर्मचारी से चाकू की नोंक पर छीने गहने, व्यापारियों में आक्रोश | Kota News 90 lakhs looted in filmy style jewelry snatched from jewelers employee at knife point | Patrika News
कोटा

Kota News: फिल्मी स्टाइल में 90 लाख की लूट, ज्वेलर्स कर्मचारी से चाकू की नोंक पर छीने गहने, व्यापारियों में आक्रोश

कोटा शहर में फिल्मी स्टाइल में 900 ग्राम सोने की लूट हुई है। लूटे गए सोने की कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

कोटाJul 03, 2025 / 12:18 pm

Arvind Rao

Kota News

फिल्मी स्टाइल में हुई लूट (फोटो- पत्रिका)

Kota News: कोटा शहर के सबसे व्यस्तम इन्द्रा मार्केट में बुधवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां बदमाशों ने 900 ग्राम सोना लूट लिया। जानकारी के अनुसार, इन्द्रा मार्केट स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का कर्मचारी स्कूटी की डिग्गी में 900 ग्राम सोना रखकर उसे दूसरे व्यापारी को देने जा रहा था।

बता दें कि इसी दौरान मोहन टॉकिज रोड पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोका और चाकू की नोंक पर स्कूटी छीनकर फरार हो गए। फरियादी कुलदीप सोनी ने कैथूनीपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 900 ग्राम सोने की कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है।


डिक्की में रखा था सोना


उन्होंने बताया कि शाम करीब 6 बजे उन्होंने अपने कर्मचारी महेन्द्र को स्कूटी की डिक्की में सोना रखकर दूसरे व्यापारी के पास भेजा था। जैसे ही वह फूटाकोट वाले रास्ते में पहुंचा तो वहां पांच बदमाशों ने महेन्द्र को टक्कर मारी व नीचे गिरा दिया। इसके बाद चाकू की नोंक पर धमकाया और स्कूटी छीन ली और उसको लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

वृद्धा के साथ ‘सपने में हुई लूट’… थाने में दर्ज करा दी रिपोर्ट, खुलासे के बाद पुलिस ने भी पकड़ा माथा


पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे


घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी दिलीप सैनी मौके पर पहुंचे और शहर भर में नाकाबंदी करवा दी। उन्होंने बताया कि इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके में चाकू की नोंक पर इतनी बड़ी लूट को अंजाम देना और कर्मचारी का विरोध न करना संदिग्ध लगता है। पुलिस अब कर्मचारी को भी संदेह के दायरे में मानते हुए उससे सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।


बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में मिली स्कूटी


लूट के बाद बदमाश स्कूटी को बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कोरल पार्क में छोड़ गए। स्कूटी की डिग्गी तोड़कर वे सोना लेकर फरार हो चुके हैं। पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी लूट से ज्वेलर्स व्यापारियों में दहशत का माहौल है।


जीपीएस से मिली स्कूटी


पुलिस ने बताया कि जिस स्कूटी को लुटरे लेकर भागे थे। उसमें जीपीएस लगा हुआ है। ऐसे में लुटेरे जब उसको लेकर पहले रायपुरा की तरफ गए। यहां से वह बारां हाइवे पर चढ़े इसके बाद पुन: बारां हाइवे से नीचे उतरे और कोरल पार्क के पीछे गेट नंबर चार पर स्कूटी को खड़ी कर मौके से फरार हो गए, पुलिस ने स्कूटी को जब्त की।
यह भी पढ़ें

किराना स्टोर से दिनदहाड़े 1.5 लाख की लूट, CCTV में भागते नजर आए बाइक सवार लुटेरे


व्यापारियों में आक्रोश


होलसेल व्यापार महासंघ के संभागीय अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने बताया कि व्यापारी के साथ हुई इस घटना को लेकर सभी व्यापारियों में आक्रोश है। सभी व्यापारियों ने कैथूनीपोल थाने में पहुंचकर इस पूरे मामले की रिपोर्ट दी है। इसके साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Hindi News / Kota / Kota News: फिल्मी स्टाइल में 90 लाख की लूट, ज्वेलर्स कर्मचारी से चाकू की नोंक पर छीने गहने, व्यापारियों में आक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो