राजस्थान पहुंचने से पहले ही Viral हो गया Maithili Thakur का ‘मारवाड़ी बन्ना-बन्नी गीत, इस तारीख को कोटा में देगी Live Performance
24 को यह रहेगी व्यवस्था
हैरिटेज वॉक कार्यक्रम के दौरान मथुराधीश मंदिर गढ पैलेस से रामपुरा कोतवाली समापन स्थल तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वाहनों की पार्किंग रिवरफ्रन्ट पार्किंग, सरोवर टॉकिज पार्किंग में रहेगी। मथुराधीश मंदिर गेट के पास व वॉक मार्ग पर केवल लोकसभा अध्यक्ष का कारकेड ही आ सकेगा। इसमें केवल कारकेड के छोटे वाहन ही सम्मिलित होंगे।
पर्यटन को लगेंगे पंख: 23 से 25 दिसम्बर तक ये सेलिब्रिटी कोटा में देगी “लाइव परफॉर्मेंस”, यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
25 को यह रहेगी व्यवस्था
रिवरफ्रन्ट शौर्य घाट पर होने वाले बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम के दौरान वाहनों की पार्किंग चम्बल रिवरफ्रन्ट पार्किंग स्थल में रहेगी।
हैरिटेज वॉक के दौरान डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा
- पाटनपोल गेट व सिंह द्वार गेट से मथुराधीश मंदिर की तरफ वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।
- थर्मल चौराहा व 10 नम्बर गेट दशहरा मैदान से गढ पैलेस व मथुराधीश मंदिर की तरफ से आने वाले वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।
- कैथूनीपोल थाना व राष्ट्रदूत कार्यालय की तरफ से मथुराधीश मंदिर की तरफ वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।
- जेपी सर्कल, सरोवर लिंक रोड व आर्य समाज रोड से रामपुरा कोतवाली की तरफ वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।