scriptकोटा में निकली रैली में मुस्लिम युवक ने लगाया राष्ट्र विरोधी नारा, पुलिस थाने लेकर आई तो बोला ‘जुबान फिसल गई थी’ | Muslim Youth Raised Anti-National Slogans In Kota Rally Ghantaghar Arrested And Apologize | Patrika News
कोटा

कोटा में निकली रैली में मुस्लिम युवक ने लगाया राष्ट्र विरोधी नारा, पुलिस थाने लेकर आई तो बोला ‘जुबान फिसल गई थी’

Pahalgam Terror Attack Protest: घंटाघर निवासी सरफुद्दीन नामक युवक रैली में शामिल था। जैसे ही रैली मकबरा थाने के सामने पहुंची, सरफुद्दीन ने राष्ट्र विरोधी नारा लगा दिया।

कोटाApr 26, 2025 / 08:30 am

Akshita Deora

Kota News: कोटा के मकबरा थाना क्षेत्र के घंटाघर इलाके में शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाली जा रही रैली के दौरान एक युवक ने देश विरोधी नारा लगा दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ा और थाने ले आई।
डीएसपी राजेश कुमार टेलर ने बताया कि घंटाघर निवासी सरफुद्दीन नामक युवक रैली में शामिल था। जैसे ही रैली मकबरा थाने के सामने पहुंची, सरफुद्दीन ने राष्ट्र विरोधी नारा लगा दिया। यह सुनते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि नारा गलती से मुंह से निकल गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: पहलगाम अटैक के बाद आपत्तिजनक पोस्ट, मच गया हड़कंप

उसका उद्देश्य आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करना था। सरफुद्दीन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उसने स्पष्ट किया कि उसका इरादा देश विरोधी नारा लगाने का नहीं था। वीडियो में उसने कहा कि वह देशभक्त है और रैली में नारे लगाते हुए उसकी जुबान फिसल गई थी।

पुलिस जांच कर रही

फिलहाल पुलिस ने युवक को धार्मिक भावनाएं भड़काने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका के चलते पाबंद किया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।

पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार

रैली में एक युवक ने गलती से राष्ट्र विरोधी नारा लगा दिया। यह पूरी घटना एक वीडियो में स्पष्ट दिख रही है। बाद में युवक ने एक अन्य वीडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। फिर भी पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kota / कोटा में निकली रैली में मुस्लिम युवक ने लगाया राष्ट्र विरोधी नारा, पुलिस थाने लेकर आई तो बोला ‘जुबान फिसल गई थी’

ट्रेंडिंग वीडियो