scriptकोटा में जलदाय मंत्री बोले – समाज की बदौलत ही टिकट मिलता है और जीत भी उसी से होती है | PHED Minister Kanhaiya Lal Chaudhary, caste base politics create leader | Patrika News
कोटा

कोटा में जलदाय मंत्री बोले – समाज की बदौलत ही टिकट मिलता है और जीत भी उसी से होती है

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि समाज की बदौलत ही टिकट मिलता है और उसी के आधार पर जीत भी होती है। बाद में कहा कि वैसे तो भाजपा में जाति प्रथा मायने नहीं रखती।

कोटाJan 10, 2025 / 12:34 am

Deepak Sharma

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी

प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कोटा में तलवंडी स्थित श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज के कार्यक्रम में कहा कि समाज की बदौलत ही टिकट मिलता है और उसी के आधार पर जीत भी होती है। बाद में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि वैसे तो भाजपा में जाति प्रथा मायने नहीं रखती, लेकिन विधानसभा चुनाव में कौनसी जाति कितना ज्यादा प्रभाव रखती है, यह मुख्य आधार माना जाता है। धीरे-धीरे यह आधार कम हो रहा है। सभी समाजों का प्रतिनिधित्व होगा, तभी देश आगे बढ़ता है। गर्मी में शहर में पानी की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार अच्छी बारिश हुई है। कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मल्टीस्टोरीज में पानी की उपलब्धता को लेकर अध्ययन करेंगे और नियम बनाएंगे। नोनेरा डैम से पानी के वितरण को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मंत्री चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में एक डैम ही नहीं, जितने भी नहरें और हाड़ौती क्षेत्र के सिंचाई क्षेत्र हैं, उन सब का सदुपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में बालिकाओं का विशेष योगदान होता है। यहां ट्रस्ट बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है, यह सराहनीय है। आयोजन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया भी मौजूद रहे।

Hindi News / Kota / कोटा में जलदाय मंत्री बोले – समाज की बदौलत ही टिकट मिलता है और जीत भी उसी से होती है

ट्रेंडिंग वीडियो