योजना के तहत सरकार सत्र 2024-25 के लिए विभाग में सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओं में नि:शुल्क कोचिंग करवाएगी। इसके लिए पूर्व में आवेदन मांगे गए थे। आवेदनों के आधार पर प्रोविजनल मेरिट सूची जारी कर विभागीय जिलाधिकारियों से अभ्यर्थियों की पात्रता व दस्तावेज के सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों की मुय मेरिट सूची जारी कर दी गई है।
विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव के अनुसार मुय मेरिट सूची विभाग की www.sje. rajasthan.gov.in साइट पर जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को 10 दिवस के भीतर 11 मई तक उपिस्थति दर्ज करवा सकते हैं।
छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाई
वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुयमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदन की तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। संयुक्त निदेशक सविता कृष्णिया ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रवृत्ति के लिए जिले की समस्त शिक्षण संस्थाएं 28 मई तक नवीन पंजीयन या पूर्व में पंजीकृत की मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर अद्यतन कर सकेंगी। छात्रवृति आवेदन करने की अन्तिम तिथि पूर्व में 30 अप्रेल थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया। अब विद्यार्थी 31 मई तक एस.एस.ओ. पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप अथवा मोबाइल एप एसजेईडी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन कर सकेंगे।