चंबल नदी पर बने बांधों के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक के चलते रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर और बूंदी के जवाहर सागर बांध से पनबिजलीघर के जरिए पानी की निकासी की गई। वहीं, कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 5008 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बुधवार देर रात कोटा बैराज से तीन गेट खोलकर भी पानी की निकासी की गई। इधर, कोटा जिले के चेचट में ताकली बांध के 7 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
झालावाड़ जिले में गुरुवार तड़के करीब एक घंटे झमाझम बारिश हुई। इसके बाद आठ बजे से हल्की बारिश का दौर जारी रहा, जो दोपहर तक चलता रहा। जिले में हुई भारी बारिश से कालीसिंध, आहू, उजाड़, रूपली आदि नदियां उफान पर आ गईं। भीमसागर बांध का एक गेट 5 फीट खोलकर 3628 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
बारां जिले में गुरुवार को सुबह जोरदार बारिश हुई, जिसके बाद हल्की बारिश का दौर दोपहर बाद थम गया। जिले में सबसे अधिक बारिश अटरू में 79 मिमी दर्ज की गई।
बूंदी जिले में गुरुवार को सुबह से शाम तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा, जिससे मौसम सुहावना हो गया।