ऐसे पहुंचें धाम
कोटा देश के प्रमुख बड़े शहरों से रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है। कोटा जंक्शन से थेगड़ा शिवपुरी धाम 8.5 किलोमीटर दूर है। रेलवे स्टेशन से छावनी चौराहे तक सिटी बस और वहां से थेगड़ा तक ऑटो से जा सकते हैं। स्टेशन से निजी वाहन से भी जा सकते हैं।प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसा: गरडिया महादेव
कोटा का ही अन्य मंदिर गरडिया महादेव मंदिर चंबल नदी के तट पर लगभग 500 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है। यहां हरियाली और पानी के साथ पक्षियों की चहचहाहट इस स्थान को और खूबसूरत बना देती है। बहते झरने की आवाज सुनने के लिए लोग घंटों यहां बैठ जाते हैं। मानसून के मौसम में यहां का नजारा सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। सावन में यहां भी लोग घूमने के साथ शिव पूजन के लिए आते हैं