कोटा की भामाशाह मंडी, बूंदी की कुंवारती मंडी और बारां की कृषि उपज मंडी में खुले में रखा अनाज भीग गया। सैकड़ों बोरी गेहूं व सरसों खराब हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। कोटा शहर के छावनी, जवाहर नगर, सब्जी मंडी चौराहा सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए।
तेज हवाओं के चलते घरों व दुकानों के टिन-टप्पर उड़ गए, टेंट व शामियानों को नुकसान पहुंचा। इससे शादी-विवाह जैसे समारोहों में खलल पड़ा और आयोजकों-महमानों को भारी असुविधा हुई। झालावाड़, बारां व बूंदी में कई जगह छतों के कवेलू और टीनशेड उड़ गए।
बूंदी में चने के आकार के ओले गिरे और एक हाई मास्क लाइट ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिर गई। बारां के बड़गांव में दीवार गिरने और पेड़ ट्रैक्टर पर गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आईं। कोटा में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। तापमान में गिरावट से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया।