Today Rajasthan Weather: आज भारी से अति भारी बारिश की संभावना, 11 जिलों में आया येलो अलर्ट
IMD Yellow Alert: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, टोंक, कोटा, सीकर, नागौर, बारां, दौसा, झुंझुनूं, चूरू, सवाईमाधोपुर, बूंदी जिलों और आसपास के क्षेत्रों में 30KMPH की तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Hadoti Weather News: हाड़ौती अंचल में गुरुवार को बारां को छोड़कर अन्य जगहों पर बरसात नहीं हुई। कोटा में बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। गर्मी व उमस का वातावरण बना रहा। अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 33.7 व न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 27.2 एमएम बरसात दर्ज की गई। हवा की रफ्तार 7 किमी प्रति घंटे की रही। बूंदी व झालावाड़ जिले में भी सूखा रहा।
बारां शहर समेत जिलेभर में सुबह से शाम तक बादलों की आवाजाही बनी रही। शाम को हल्की खण्ड बरसात हुई। जिससे सड़कें तर हो गई, लेकिन वातावरण उमस भरा हो गया। इससे लोगों को कूलर चलाने पड़े। जिले में बीते 24 घंटे में छबड़ा में 13 एमएम बरसात दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में एक डिग्री लुढककर 34 डिग्री रहा। वही न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 29 डिग्री पर पहुंचा।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में आया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सुबह 7 बजे से अगले 3 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, टोंक, कोटा, सीकर, नागौर, बारां, दौसा, झुंझुनूं, चूरू, सवाईमाधोपुर, बूंदी जिलों और आसपास के क्षेत्रों में 30KMPH की तेज हवाएं, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Hindi News / Kota / Today Rajasthan Weather: आज भारी से अति भारी बारिश की संभावना, 11 जिलों में आया येलो अलर्ट