script180 KM की रफ्तार में दौड़ी डबल डेकर कोच, कोटा से सवाईमाधोपुर के बीच हुआ सफल ट्रायल, देखें वीडियो | Trial of double decker train between Kota and Sawai Madhopur | Patrika News
कोटा

180 KM की रफ्तार में दौड़ी डबल डेकर कोच, कोटा से सवाईमाधोपुर के बीच हुआ सफल ट्रायल, देखें वीडियो

Double Decker Train : कोटा मंडल में जल्द ही डबल डेकर ट्रेन भी दौड़ती नजर आएगी। रेलवे की ओर से इस संबंध में सोमवार को कोटा से सवाईमाधोपुर के बीच एक ट्रायल रन किया गया।

कोटाFeb 03, 2025 / 07:50 pm

Kamlesh Sharma

Double Decker Coach
सवाईमाधोपुर। कोटा मंडल में जल्द ही डबल डेकर ट्रेन भी दौड़ती नजर आएगी। रेलवे की ओर से इस संबंध में सोमवार को कोटा से सवाईमाधोपुर के बीच एक ट्रायल रन किया गया। स्टेशन अधीक्षक लोकेन्द्र मीणा ने बताया कि ट्रायल रन की डबल डेकर ट्रेन दोपहर करीब 12 बजे कोटा से रवाना हुई और दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर सवाईमाधोपुर पहुंच गई। ट्रायल के दौरान ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ाया गया। इस दौरान जनक कुमार गर्ग, कोटा मण्डल के डीआरएम अनिल कुमार, विनोद मीणा, राहुल आदि रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे।

डबल डेकर ट्रेन की खासियत

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जिस डबल डेकर ट्रेन का ट्रायल किया गया है। उसमें डबल डेकर बस की तरह ऊपर यात्रियों के बैठने की सुविधा है। नीचे सामान रखने के लिए व्यवस्था की गई है। आम तौर पर इस तरह की व्यवस्था बड़े शहरों में संचालित होने वाली बसों में होती है। इसमें अधिक सवारियां यात्रा कर सकेंगी और कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगी।

Hindi News / Kota / 180 KM की रफ्तार में दौड़ी डबल डेकर कोच, कोटा से सवाईमाधोपुर के बीच हुआ सफल ट्रायल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो