scriptपति के कहने पर हनीट्रैप में फंसाया TTE, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा | West Central Railway TTE Hari Gopal Meena Trapped In Husband-Wife Honey Trap Gang And Blackmailing Case Of Kota | Patrika News
कोटा

पति के कहने पर हनीट्रैप में फंसाया TTE, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Woman Arrested For Honey Trap And Blackmailing: जब उसे स्लीपर कोच में जाने को कहा गया, तो उसने हंगामा किया और मीणा से मोबाइल नंबर लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला ने मीणा को छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग की।

कोटाMay 08, 2025 / 10:25 am

Akshita Deora

हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार महिला।

Kota TTE Honey Trap Case: कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप के जाल में रेलवे कर्मचारी को फंसा कर लाखों रुपये की ठगी करने वाली शातिर महिला रानी सोनी को झुंझुनूं के पिलानी से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि फरियादी हरिगोपाल मीणा पश्चिम मध्य रेलवे में टीटीई है। मीणा ने 2 मई को रिपोर्ट दी थी कि एक महिला द्वारा उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। घटना 13 मार्च 2024 को शुरू हुई जब मीणा कोटा से जबलपुर जा रही ट्रेन में ड्यूटी पर थे। कोच चैकिंग के दौरान महिला रानी सोनी बिना उचित टिकट के एसी कोच में सफर कर रही थी। जब उसे स्लीपर कोच में जाने को कहा गया, तो उसने हंगामा किया और मीणा से मोबाइल नंबर लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला ने मीणा को छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग की। डर के कारण मीणा ने उसे कई बार विभिन्न मोबाइल नंबरों और पेमेंट ऐप के माध्यम से कुल मिलाकर 3 लाख से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी।

कभी वकील तो कभी पुलिस बताकर धमकी

एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि महिला ने कभी खुद को वकील बताकर, तो कभी पुलिस से एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देकर लगातार पैसे ऐंठे। कई बार उसके पति प्रहलाद सोनी और अन्य लोगों ने भी मीणा से झूठे आरोपों के नाम पर रकम वसूलने का प्रयास किया। मीणा ने जब पैसे देने से इनकार किया तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी गईं। इन धमकियों के ऑडियो और कॉल रिकॉर्डिंग मीणा ने अपने मोबाइल में सुरक्षित रखी।

पति के कहने पर रची साजिश

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रेलवे कॉलोनी के थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी और गोपनीय सूत्रों की मदद से आरोपी रानी सोनी को 6 मई को झुंझुनूं के पिलानी से डिटेन कर गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में रानी सोनी ने स्वीकार किया कि उसने पति के कहने पर यह पूरी योजना बनाई थी। पुलिस अब आरोपी महिला और उसके साथियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Kota / पति के कहने पर हनीट्रैप में फंसाया TTE, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो