जवाब : एक ही खान से संबंधित तीन प्रश्न लगाए थे। वर्ष 1958 से संबंधित सवाल का जवाब आ गया था।
जवाब : मैंने किसी से भी रिश्वत नहीं मांगी है। मुझे फंसाया गया है। रुपए लेने वाले लोगों को मैं नहीं जानता हूं।
बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल गिरफ्तार, बड़ा सवाल- रुपयों से भरा बैग किसे सौंपा… कैसे किया गायब, जानें
Q एसीबी का नोटों पर लगाया रंग आपके हाथ पर कैसे आया और रुपए लेकर भागने वाला रोहित आपका निजी सचिव है?जवाब : मेरे हाथ में कोई रंग नहीं आया। निजी सचिव कब रुपए लेकर भाग गया। मुझे तो इसकी भी जानकारी नहीं है।
जवाब : एसीबी अधिकारियों को सभी सवालों के जवाब दूंगा। Q : आपने बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से 650 किमी. दूर स्थित खनन से संबंधित सवाल क्यों पूछा
विधायक : हम पार्टी को पूर्वी राजस्थान में खड़ी करना चाहते हैं, लोगों की समस्या पूछते हैं… बीजेपी ने मुझे फंसाया।