मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेरेबंदी
बुधवार को दोपहर में एनकाउंटर स्थल पर पहुंचे एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि रविन्द्रनगर धूस थानाक्षेत्र के एक शातिर पशु तस्कर के पहुंचने की सूचना मिली थी।इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और घेरेबंदी का सघन तलाशी अभियान शुरू किया। रविन्द्रनगर धूस, थाना कुबेरस्थान व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने रविन्द्रनगर धूस क्षेत्र में पकड़ी बुजुर्ग बाईपास पुलिया के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को पता चला था कि पशु तस्कर इसी रास्ते कहीं जाने वाला है।
तलाशी के दौरान बाइक सवार ने पुलिस टीम पर किया फायर
वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार आते दिखा। जब पुलिस ने तलाशी के लिए उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने की नियति से फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने भी फायरिंग की तो मोटरसाइकिल चालक घायल होकर गिर पड़ा। उसकी पहचान शातिर पशु तस्कर क्यामुद्दीन अंसारी पुत्र नियाज अंसारी निवासी खेसारी गिदहा थाना कसया जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अवैध तमन्चा, दो जिन्दा व तीन खोखा कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक कीपैड मोबाइल फोन व 1270 रुपये नगद बरामद किया गया। घायल पशु तस्कर को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। इधर उसके ऊपर संगीन मुकदमे दर्ज कर कारवाई शुरू की है।
पुलिस टीम को SP ने दिया 25 हजार की इनाम राशि
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पशु तस्कर क्यामुद्दीन अंसारी थाना रविन्द्रनगर धूस में दर्ज गौ वध निवारण, पशु क्रूरता तथा आर्म्स एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।मुठभेड़ में शामिल स्वाट के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, निरीक्षक अमित शर्मा, कुबेस्थान थानाध्यक्ष स्वतंत्र सिंह, रविन्द्रनगर धूस थानाध्यक्ष शरद भारती, स्वाट के दारोगा आलोक यादव इन सभी टीम को एसपी ने 25 हजार का इनाम दिया।