scriptनौ माह की बच्ची को पूरी रात ढूंढती रही पुलिस…सुबह इस हाल में देख परिवार में मचा कोहराम | Patrika News
कुशीनगर

नौ माह की बच्ची को पूरी रात ढूंढती रही पुलिस…सुबह इस हाल में देख परिवार में मचा कोहराम

कुशीनगर में 9 माह की बच्ची का शव सुबह पानी की टंकी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।। बच्ची को उसकी मां अपने भाई की शादी में लेकर आई थी। 9 दिसंबर को शादी थी, शाम को बारात नकलने वाली थी।

कुशीनगरDec 10, 2024 / 11:02 pm

anoop shukla

कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र निवासी करनपट्टी सुदर्शन गुप्ता की विवाहिता बेटी अपने पति व नौ माह की बेटी केशवी के साथ अपने छोटे भाई के शादी में शामिल होने आई थी। सोमवार क़ो बारात जाने की तैयारी हो रहीं थी इसी दौरान नौ माह की केशवी अचानक गायब हो गई।काफ़ी देर तक खोजबीन के बाद भी ज़ब बच्ची नहीं मिली तो देर शाम तमकुहीराज पुलिस क़ो बेटी के गायब होने की सूचना दी।
यह भी पढ़ें

देवरिया में पैमाइश करने गए लेखपाल पर जानलेवा हमला, भाग कर बचाया जान

पट्टीदार के छत पर लगे पानी की टंकी में मिला बच्ची का शव

बच्ची के गायब होने की सूचना के बाद इंस्पेक्टर तमकुहीराज व महिला एसआई आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम मौके पर आई और देर रात तक जांच पड़ताल में जुटी रही।मंगलवार सुबह परिजनों ने सुदर्शन गुप्ता के भतीजे के छत पर लगे पानी की टंकी में बच्ची का शव तैरता देख पुलिस क़ो सूचना दी। सूचना के बाद आई पुलिस शव क़ो कब्जे में लें आवश्यक कारवाई में जुट गई। बच्ची का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद रहीं।

Hindi News / Kushinagar / नौ माह की बच्ची को पूरी रात ढूंढती रही पुलिस…सुबह इस हाल में देख परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो