scriptबेटे की मौत का बदला…पिता ने दोस्त संग मिलकर की थी पुजारी की चाकुओं से गोदकर हत्या | Revenge for son's death…father along with his friend had stabbed the priest to death | Patrika News
कुशीनगर

बेटे की मौत का बदला…पिता ने दोस्त संग मिलकर की थी पुजारी की चाकुओं से गोदकर हत्या

कुशीनगर में रविवार को पुजारी की हत्या से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन भी किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। सूचना पर SP संतोष कुमार मिश्रा पहुंचे और जल्द हत्याकांड के खुलासे का भरोसा दिलाए।

कुशीनगरJan 15, 2025 / 11:52 pm

anoop shukla

कुशीनगर में पुजारी हत्याकांड का पर्दाफाश SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को किया। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें बर्वापट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास गांव का राजकरन महतो और उसका दोस्त भीतहा (बिहार) निवासी दोस्त मनोज शर्मा है। SP संतोष कुमार मिश्रा ने बताता कि तीन साल पहले राजकरन का 9 वर्षीय बेटा नंदलाल मंदिर के पुजारी बालक नाथ उर्फ फलहारी बाबा के पास रहता था। एक दिन किसी बात पर पुजारी ने बच्चे को डांट कर मंदिर से भगा दिया। जिससे दुखी होकर बच्चे ने नारायणी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत का जिम्मेदार राजकरन महतो, फलाहारी बाबा को मानता था।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर के हुक्का बार में हुई रात भर दरिंदगी, सदमे में आई किशोरी…तीन युवक गिरफ्तार

पुजारी की मंदिर में ही चाकुओं से गोद कर हत्या

रविवार की रात को राजकरन अपने दोस्त मनोज के साथ मंदिर पहुंचा और सो रहे फलाहारी बाबा पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन फलहारी बाबा का अंतिम संस्कार राम जानकी मंदिर परिसर में किया गया। मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या के मामले में ग्रामीणों का विरोध का पुलिस को झेलना पड़ा।

Hindi News / Kushinagar / बेटे की मौत का बदला…पिता ने दोस्त संग मिलकर की थी पुजारी की चाकुओं से गोदकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो