scriptनिर्माणाधीन मकान की दीवाल गिरी, दबकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल | Patrika News
कुशीनगर

निर्माणाधीन मकान की दीवाल गिरी, दबकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

कुशीनगर में आज उस समय बड़ा हादसा होते होते बचा जब पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में मकान बनवाने के दौरान दीवाल गिर गई। इस हादसे में वहां काम कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

कुशीनगरJan 06, 2025 / 10:55 pm

anoop shukla

सोमवार को कुशीनगर के पटहेरवा थानाक्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की दीवाल गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मजदूरों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत के बाद दो मजदूरों को मलबे से निकाला और CHC फाजिलनगर भेजा।
यह भी पढ़ें

संतकबीर नगर में बड़ा हादसा…अलाव सेंक रहे बच्चों पर गिरा हाइटेंशन तार, गंभीर रूप से झुलसे

सेफ्टी टैंक की खुदाई के दौरान हादसा, दो मजदूर गंभीर

जानकारी के मुताबिक पिपरा कनक निवासी अभिनंदन का गांव में मकान बन रहा था। इसे गांव का ही एक ठेकेदार अपने मजदूरों को लगवा कर पूरा करवा रहा था। सोमवार को दिन में मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। इसी बीच एक दीवार अचानक भर-भरा कर गिर गई। इसके मलबे में वहां काम कर रहे सुरेंद्र चौहान निवासी परसौनी, बृजलाल चौहान निवासी बिहार बुजुर्ग टोला कटहरी बाग थाना तमकुहीराज दीवाल के नीचे दब गए। शोर मचाने पर गांव के लोगों ने काफी प्रयास के बाद दोनों को दीवार के नीचे से निकाला और सीएचसी फाजिलनगर ले गए, जहां मरहम पट्टी करने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Hindi News / Kushinagar / निर्माणाधीन मकान की दीवाल गिरी, दबकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो