ये पशु तस्कर हुए घायल, दो पिकअप गौवंश बरामद
एनकाउंटर में घायल पशु तस्करों की पहचान कुशीनगर के अबरेज पुत्र सिकन्दर,डोमन छपरा थाना खड्डा व अलाउद्दीन पुत्र अली बक्श, भुझौली बाजार बुजुर्ग थाना खड्डा के रुप में हुई। इनका एक अन्य साथी जो महराजगंज का अबरार बंजारा पुत्र साकिर साकिन धनेवा थाना कोतवाली महाराजगंज जो भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।पशु तस्करों के कब्जे से 15 गोवंश पशु, रस्सी, तीन अवैध तंमचा व 3 जिन्दा कारतूस व 4 खोखा कारतूस आदि बरामद किया गया है।SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी भी सूरत में गौवंश की तस्करी नहीं होने पाएगी, आगे भी ऐसी करवाई होती रहेगी।