scriptखाटू श्याम मंदिर की खुदाई में अजीब आवाज आई, अंदर झांका तो हक्के-बक्के रह गए लोग !  | A strange sound was heard during the excavation of Khatu Shyam Temple, when people looked inside, they were stunned! | Patrika News
लखीमपुर खेरी

खाटू श्याम मंदिर की खुदाई में अजीब आवाज आई, अंदर झांका तो हक्के-बक्के रह गए लोग ! 

लखीमपुर खीरी के सिंगाही खुर्द स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर के पास खाटू श्याम व लाल लंगोटी हनुमान मंदिर की खुदाई में पहले अजीब सी आवाज आई फिर अंदर से निकला कुछ ऐसा की लोग देखकर हैरान रह गए। 

लखीमपुर खेरीFeb 04, 2025 / 08:13 pm

Nishant Kumar

खुदाई

मंदिर की प्रतीकात्मक तस्वीर

लखीमपुर खीरी के सिंगाही खुर्द स्थित श्री बालाजी मंदिर है इस मंदिर को खाटू श्याम मंदिर भी कहा जाता है। मंदिर लाल लंगोटी हनुमान मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है। यहां खाटू श्याम की मूर्ति स्थापित करने के लिए खुदाई चल रही थी इस दौरान पहले कुछ अजीब सी आवाज आई उसके बाद अंदर से जो कुछ मिला वो हैरान कर देने वाल था। 

खुदाई में क्या मिला ? 

खुदाई
खुदाई के दौरान आवाज आने पर पीतल का एक छोटा बक्सा मिला। बक्से में पीतल से बने राम दरबार, हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलीं। इसके साथ ही त्रिशूल, बालाजी की चांदी की मूर्ति, पांच गदा, पांच सालिग्राम, 1920 और 1940 के प्राचीन सिक्के तथा अन्य सामग्रियां भी प्राप्त हुईं। बक्से में राम दरबार, लक्ष्मी, गणेश और दुर्गा की मूर्तियां भी रखी थीं।
यह भी पढ़ें

डिलीवरी बॉय को पिस्टल के बदले एसएसपी ने दिए 11 हजार रुपए, जानें क्या है पूरा मामला ?

 

मौके पर पहुंची पुलिस 

यह खबर फैलते ही मंदिर परिसर में मूर्तियां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जमीन से मिले प्राचीन सिक्कों और मूर्तियों को मंदिर में ही पुजारी की निगरानी में सुरक्षित रखवा दिया। मंदिर के पुजारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि ये मूर्तियां और सिक्के काफी पुराने प्रतीत हो रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह और जिज्ञासा है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / खाटू श्याम मंदिर की खुदाई में अजीब आवाज आई, अंदर झांका तो हक्के-बक्के रह गए लोग ! 

ट्रेंडिंग वीडियो