क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, प्रयागराज के महाकुंभ में पंजाब से आए पहलवान ‘शेर-ए-पंजाब’ ने अखाड़े में दो पहलवानो को पटखनी देने के बाद हनुमानगढ़ी के संत को ललकारने लगा। हनुमानगढ़ी के संत ने आव देखा न ताव और भगवा वस्त्र उतारकर पहलवान से दो-दो हाथ करने के तैयार हो गए।
संत ने दी पहलवान को पटखनी
अतिउत्साह और ‘संत कमजोर होते हैं’ पूर्वाग्रह के शिकार पंजाब के पहलवान को हनुमानगढ़ी के संत ने संगम की धरती को प्रणाम करने के बाद पंजाब के पहलवान को लगातार दो धोबी-पछाड़ और अंत में पहलवान को पटखनी देकर धूल चटा दिया। दर्शकों ने संत को कंधे पर उठाकर ‘बजरंगबली की जय’ के उद्द्घोष के साथ मंच पर लाया। कौन हैं ये हनुमानगढ़ी के संत
वीडियो में दिख रहे संत प्रयागराज के हनुमानगढ़ी मंदिर के संत हैं। ये बच्चों को अखाड़े की पहलवानी सिखाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘इसे बोलते हैं ब्रह्मचर्य की ताकत।’