क्या ChatGPT से Ghibli पोर्ट्रेट बनाना फ्री है?
OpenAI ने अपने ChatGPT-4.0 अपडेट में इमेज जेनरेशन का फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स अपनी तस्वीरों को एनीमे-स्टाइल में बदल सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स (ChatGPT Plus, Pro, Team और Select) के लिए उपलब्ध है। फ्री यूजर्स को केवल तीन इमेज जनरेट करने की अनुमति मिलती है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस ट्रेंड को फॉलो करने के लिए पैसा खर्च करना सही रहेगा?
बिना पैसे खर्च किए Ghibli पोर्ट्रेट बनाने के विकल्प
अच्छी खबर यह है कि ChatGPT के अलावा भी कई फ्री टूल्स हैं, जो आपकी तस्वीरों को Ghibli-स्टाइल में बदल सकते हैं। कुछ पॉपुलर फ्री प्लेटफॉर्म्स हैं जो आपका ये काम फ्री में कर देंगे। चलिए जानते हैं इन विकल्प के बारे में। DeepAI – यह एआई-बेस्ड प्लेटफॉर्म यूजर्स को फ्री में एनीमे-स्टाइल इमेज बनाने की सुविधा देता है। Craiyon – एक ओपन-सोर्स एआई टूल, जहां आप टेक्स्ट-प्रॉम्प्ट देकर एनीमे-आर्ट बना सकते हैं। Playground AI – एक और फ्री प्लेटफॉर्म, जो आर्टिस्टिक इमेज जेनरेशन की सुविधा देता है।
कैसे बनाएं अपना Ghibli पोर्ट्रेट?
Gemini AI से बनाएं Gemini AI प्लेटफॉर्म को ओपन करें। अपनी पसंद के अनुसार इमेज का प्रॉम्प्ट डालें, कुछ ही सेकंड में आपको एक शानदार एनीमे-स्टाइल पोर्ट्रेट मिलेगा। Grok का “Ghiblify” फीचर Grok को ओपन करें। “पेपर क्लिप” आइकन पर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड करें। चैट बॉक्स में “Ghiblify” कमांड दें। आपकी फोटो Ghibli-स्टाइल में बदल जाएगी और आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।