India Pakistan War: युद्ध जैसी स्थिति में मोबाइल का ये नोटिफिकेशन कर लें ON, ताकि आपको मिल जाए हर सरकारी Alert
India Pakistan War जैसे हालातों के बीच देश के हर नागरिक को भी सजग रहने की जरूरत है। इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम ऑन रखें ताकि किसी भी स्थिति में जब सरकार इमरजेंसी अलर्ट जारी करे तो आपके पर भी पहुंच जाएगा।
India Pakistan War: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से घबरा गया है। अपनी बौखलाहट में वह अब जम्मू-कश्मीर, अमृतसर और राजस्थान जैसे बॉर्डर से सटे इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। बीते 24 घंटों में पाकिस्तान ने 26 अलग-अलग जगहों पर हमले किए जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की है। फिलहाल एलओसी के कई हिस्सों में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
ऐसे में इन हालातों के बीच देश के हर नागरिक को भी सजग रहने की जरूरत है। इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम ऑन रखें ताकि किसी भी स्थिति में जब सरकार इमरजेंसी अलर्ट जारी करे तो आपके पर भी पहुंच जाएगा।
कैसे काम करता है मोबाइल अलर्ट सिस्टम?
सरकार या आपदा प्रबंधन संस्थान (NDMA) जब किसी संकट जैसे युद्ध, भूकंप, बाढ़ या अन्य आपदा की आशंका जताते हैं तो वे एक विशेष चेतावनी अलर्ट जारी करते हैं। यह अलर्ट मोबाइल की स्क्रीन पर अचानक फ्लैश होता है और इसके साथ एक तेज सायरन जैसी आवाज आती है। खास बात ये है कि यह अलर्ट साइलेंट मोड में भी बजता है जिससे लोग तुरंत सतर्क हो सकते हैं।
एंड्रॉयड फोन में इमरजेंसी अलर्ट कैसे ऑन करें?
अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं और ‘Safety & Emergency’ या ‘Security’ जैसे ऑप्शन पर क्लिक करें। वहां ‘Wireless Emergency Alerts’ का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर सभी जरूरी अलर्ट जैसे Extreme Alerts और Severe Alerts को एक्टिव करें। एक बार एक्टिवेट करने के बाद आपका फोन सरकार के भेजे गए सभी जरूरी अलर्ट को रिसीव कर सकेगा।
iPhone में SOS अलर्ट कैसे एक्टिव करें?
iPhone यूजर्स को अपनी Settings में जाकर ‘Notifications’ पर टैप करना होगा। स्क्रॉल करके सबसे नीचे ‘Government Alerts’ सेक्शन में जाएं। यहां ‘Test Alerts’ को ऑन कर दें। इससे iPhone भी किसी आपात स्थिति में सरकारी चेतावनी अलर्ट को रिसीव करने में सक्षम हो जाएगा।
2023 में हो चुकी है लाइव टेस्टिंग
NDMA ने 2023 में देशभर में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की लाइव टेस्टिंग की गई थी। इस दौरान कई यूजर्स के फोन पर तेज बीप के साथ एक चेतावनी संदेश फ्लैश हुआ था। यह टेस्ट इस बात का प्रमाण था कि भारत अब बड़े पैमाने पर नागरिकों को एक साथ अलर्ट करने में सक्षम है।