scriptक्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! Instagram ने लॉन्च किया फ्री Edits ऐप, मिलेगा AI पावर और म्यूजिक लाइब्रेरी | Instagram edits app launch video editing features | Patrika News
टेक्नोलॉजी

क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! Instagram ने लॉन्च किया फ्री Edits ऐप, मिलेगा AI पावर और म्यूजिक लाइब्रेरी

Instagram Edits App खासतौर पर नए और प्रोफेशनल क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अब चाहे आप ट्रेंडिंग रील बनाना चाहते हों या किसी व्लॉग को मजेदार टच देना चाहते हों सब कुछ एक ही ऐप में मिल जाएगा।

भारतApr 23, 2025 / 06:11 pm

Rahul Yadav

Instagram edits app

Instagram Edits App

Instagram Edits App: इंस्टाग्राम ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है। अब वीडियो और फोटो एडिटिंग के लिए अलग-अलग थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि Instagram ने ‘Edits’ नाम का एक नया ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो Reels जैसे शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो को प्रोफेशनल टच देना चाहते हैं।

Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध

Instagram Edits ऐप को मेटा ने Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए जारी कर दिया है। यानि अब गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को पूरी तरह से फ्री रखा गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स इसे आजमा सकें।

CapCut को टक्कर देने की तैयारी

इस ऐप को मेटा ने ऐसे समय लॉन्च किया है जब अमेरिका में TikTok और CapCut जैसे चीनी ऐप्स को लेकर बैन की चर्चा जोरों पर है। CapCut भारत में कभी उपलब्ध नहीं रहा, लेकिन अमेरिका समेत कई देशों में यह वीडियो एडिटिंग के लिए बेहद पॉपुलर रहा है। Instagram का Edits ऐप उसी कैटेगरी में एक लोकल और सुरक्षित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp Update: रिप्लाई में कोटेड मैसेज भी होंगे सबके लिए Delete

ऐप में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे?

Edits ऐप में यूजर्स को कई दमदार एडिटिंग टूल्स मिलते हैं।

क्लिप-लेवल एडिटिंग – हर छोटे-छोटे वीडियो क्लिप को अलग से एडिट करने की सुविधा।
AI बेस्ड टूल्स – ऑटो एन्हांस, इमेज एनीमेशन जैसे फीचर्स जो एडिटिंग को स्मार्ट बनाते हैं।
Meta म्यूजिक लाइब्रेरी – मेटा की बड़ी लाइब्रेरी से म्यूजिक जोड़ने की सुविधा, जिससे Reels और भी दिलचस्प बनती हैं।
No Watermark Export – वीडियो एक्सपोर्ट करते समय किसी तरह का वॉटरमार्क नहीं आता।

सीधा इंस्टाग्राम से लिंक, थ्रेड्स जैसा लॉगिन सिस्टम

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए Instagram अकाउंट जरूरी होगा, ठीक उसी तरह जैसे थ्रेड्स ऐप में होता है। इसका फायदा यह है कि जो कंटेंट आप Edits ऐप में बनाते हैं, उसे आप सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही परफॉर्मेंस ट्रैकिंग भी आसान हो जाती है।

क्रिएटर्स के लिए बूस्ट, एडिटिंग अब हुई आसान

Edits ऐप खासतौर पर नए और प्रोफेशनल क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अब चाहे आप ट्रेंडिंग रील बनाना चाहते हों या किसी व्लॉग को मजेदार टच देना चाहते हों सब कुछ एक ही ऐप में मिल जाएगा।

Hindi News / Technology / क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! Instagram ने लॉन्च किया फ्री Edits ऐप, मिलेगा AI पावर और म्यूजिक लाइब्रेरी

ट्रेंडिंग वीडियो