Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध
Instagram Edits ऐप को मेटा ने Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए जारी कर दिया है। यानि अब गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को पूरी तरह से फ्री रखा गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स इसे आजमा सकें।CapCut को टक्कर देने की तैयारी
इस ऐप को मेटा ने ऐसे समय लॉन्च किया है जब अमेरिका में TikTok और CapCut जैसे चीनी ऐप्स को लेकर बैन की चर्चा जोरों पर है। CapCut भारत में कभी उपलब्ध नहीं रहा, लेकिन अमेरिका समेत कई देशों में यह वीडियो एडिटिंग के लिए बेहद पॉपुलर रहा है। Instagram का Edits ऐप उसी कैटेगरी में एक लोकल और सुरक्षित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।ऐप में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे?
Edits ऐप में यूजर्स को कई दमदार एडिटिंग टूल्स मिलते हैं। क्लिप-लेवल एडिटिंग – हर छोटे-छोटे वीडियो क्लिप को अलग से एडिट करने की सुविधा।AI बेस्ड टूल्स – ऑटो एन्हांस, इमेज एनीमेशन जैसे फीचर्स जो एडिटिंग को स्मार्ट बनाते हैं।
Meta म्यूजिक लाइब्रेरी – मेटा की बड़ी लाइब्रेरी से म्यूजिक जोड़ने की सुविधा, जिससे Reels और भी दिलचस्प बनती हैं।
No Watermark Export – वीडियो एक्सपोर्ट करते समय किसी तरह का वॉटरमार्क नहीं आता।