IPL 2025 के लिए JioHotstar एक्सेस
अब तक, जियो यूजर्स को प्रीपेड रिचार्ज के साथ IPL 2025 सहित JioHotstar की पूरी लाइब्रेरी देखने का मौका मिल रहा था। इस प्लान के तहत, 2GB डेली डेटा रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा था। लेकिन 31 मार्च के बाद इस ऑफर को समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में अगर अब आपको JioHotstar का फ्री एक्सेस चाहिए तो अन्य विकल्प क्या हो सकते हैं, चलिए जानते हैं। ये भी पढ़ें- Ghibli इमेज फीचर ने उड़ाई OpenAI की नींद, CEO बोले; ‘थोड़ा धीरे चलिए, हमारी टीम को भी सोने की जरूरत है!’ JioHotstar के फ्री एक्सेस के लिए अन्य विकल्प
अगर आप JioHotstar का फ्री में आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके पास 31 मार्च के बाद भी कुछ अन्य विकल्प मौजूद रहेंगे। Jio के 949 रुपये, 195 रुपये और 100 रुपये के प्लान इस सुविधा के साथ जारी रहेंगे।
949 रुपये का प्लान – इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन (84 दिनों के लिए) मिलेगा। 195 रुपये का डेटा वाउचर – इस प्लान में यूजर्स को 15GB डेटा और 90 दिनों तक JioHotstar का एक्सेस मिलेगा।
100 रुपये का डेटा वाउचर – इसमें 5GB डेटा और 90 दिनों तक JioHotstar का एक्सेस दिया जाएगा।
Jio का फ्यूचर का प्लान
रिलायंस जियो अपनी नेटवर्क सेवाओं को और मजबूत करने के लिए सैटेलाइट इंटरनेट की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है। स्टारलिंक की तरह, जियो भी लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सके। एयरटेल और जियो दोनों ही इस टेक्नोलॉजी में निवेश कर रहे हैं, जिससे भविष्य में इंटरनेट की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे।