scriptअगले 15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च होंगे ये 3 स्मार्टफोन्स: Realme से लेकर OnePlus तक लिस्ट में | upcoming smartphones in june 2025 oneplus 13s realme gt 7 alcatel v3 ultra 5g | Patrika News
टेक्नोलॉजी

अगले 15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च होंगे ये 3 स्मार्टफोन्स: Realme से लेकर OnePlus तक लिस्ट में

Upcoming Smartphones: भारत में जल्द लॉन्च होंगे तीन नए स्मार्टफोन। OnePlus, Realme और Alcatel अपनी नई पेशकश के लिए तैयार है। इस खबर में हम आपको इनके की-फीचर्स, लॉन्च डेट और संभावित कीमत के बारे में बताने वाले हैं।

भारतMay 22, 2025 / 11:29 am

Rahul Yadav

upcoming smartphones in june 2025, realme gt 7t launch date in india, OnePlus 13s launch date in India

Upcoming Smartphones in June 2025 (Image Source: Realme)

Upcoming Smartphones in June 2025: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि अगले कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में तीन नए स्मार्टफोन्स एंट्री होने वाली है। इनमे OnePlus, Realme और Alcatel जैसे ब्रांड्स अपनी नई सीरीज के साथ मैदान में उतर रहे हैं अब देखना ये है कि इनमें से कौन-सा फोन लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरता है? फिलहाल इन तीनों की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस खबर में हम आपको इनके की-फीचर्स, लॉन्च डेट और संभावित कीमत के बारे में बताने वाले हैं।

Realme GT 7 सीरीज

    Realme 27 मई को अपनी नई ‘GT 7’ सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में दो मॉडल Realme GT 7 और Realme GT 7T शामिल होंगे। नीचे इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस शेयर किये जा रहे हैं जो चीनी बाजार में उपलब्ध मॉडल के हिसाब से हैं। संभवता भारत में भी ऐसे स्पेक्स देखने मिल सकते हैं।
    Realme GT 7, Realme GT 7 Price, Realme GT 7 Launch Date, Realme GT 7 Price in india, Realme GT 7 Specs
    कीमत – Realme GT 7T के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 34,999 रुपये होगी, जबकि टॉप मॉडल 12GB+512GB स्टोरेज के साथ 39,999 रुपये के करीब लॉन्च हो सकता है।

    डिस्प्ले – यह फोन 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अंदर मीडियाटेक Dimensity 9400+ प्रोसेसर है जो इसे फास्ट और स्मूद बनाता है।
    कैमरा – 50MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा फोन की फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं।

    बैटरी और चार्जिंग – 7200mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग भी है जिससे जल्दी चार्जिंग संभव होगी।

    Alcatel V3 Ultra 5G

      फ्रेंच ब्रांड Alcatel भी भारत में धमाकेदार वापसी कर रहा है। इस ब्रांड की Alcatel V3 सीरीज 27 मई को लॉन्च होगी जिसमें V3 Ultra 5G फोन शामिल है। इसकी संभावित कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।
      Alcatel V3 Ultra 5G, Alcatel V3 Ultra 5G Price, Alcatel V3 Ultra 5G Specifications, Alcatel V3 Ultra 5G Features
      डिस्प्ले – 6.8 इंच की FHD+ LCD स्क्रीन है जो NXTPAPER टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह आंखों के लिए कम नुकसानदायक और पेपर जैसे एक्सपीरियंस के साथ आती है।

      प्रोसेसर – फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर है जो डेली यूज के लिए अच्छा परफॉर्म करता है।
      कैमरा – इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP डेप्थ सेंसर है।

      बैटरी – 5010mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

      यह भी पढ़ेंGoogle Meet में आया रियल-टाइम AI ट्रांसलेशन फीचर, अब भाषा नहीं बनेगी बाधा

      OnePlus 13s

        OnePlus ने भी 5 जून को अपना नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 13s लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह फोन खासतौर पर भारत के यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। OnePlus 13s की कीमत को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस नए फ्लैगशिप को भारत में 49,999 रुपये से 54,999 रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है। यह कीमत OnePlus 13R (42,999 रुपये) और OnePlus 13 (69,999 रुपये) के बीच रखी जा सकती है।
        OnePlus 13s, OnePlus 13s price, OnePlus 13s Features, OnePlus 13s Specs
        प्रोसेसर – इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है जो हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बढ़िया है।

        बैटरी – फोन में बेहतर कूलिंग सिस्टम के साथ 4400mAh बैटरी है जो गेमिंग और कॉलिंग दोनों में लंबे समय तक चलेगी।
        नया फीचर – OnePlus ने अपने फेमस अलर्ट स्लाइडर की जगह ‘Plus Key’ नाम का नया कस्टम बटन दिया है जिससे आप आसानी से साउंड, वाइब्रेशन और AI फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
        नेटवर्क – फोन में 5.5G सपोर्ट के साथ 360-डिग्री एंटेना सिस्टम मिलेगा, जिससे बेहतर नेटवर्क और तेज इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

        यह भी पढ़ेंअब ट्रेन टिकट बुक करना हुआ और भी आसान: SwaRail App से मिनटों में हो जाएगी सारी प्रक्रिया

        Hindi News / Technology / अगले 15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च होंगे ये 3 स्मार्टफोन्स: Realme से लेकर OnePlus तक लिस्ट में

        ट्रेंडिंग वीडियो