इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
चटोरी रजनी और उनके पति जैन ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर करते हुए लिखा, “टूटे हुए दिल के साथ, हम असहनीय खबर साझा करते हैं कि हमारे प्रिय रत्न, तरण जैन का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है।” वहीं एक दूसरे पोस्ट में रजनी और उनके पति ने शोक सभा की सूचना दी। बताया कि 19 फरवरी यानी कि आज दिल्ली के छतरपुर स्थित तेरापंथ भवन में बेटे के लिए शोक सभा रखी गई है। यूजर ने लिखा ये क्या हो गया, विश्वास नहीं हो रहा
रजनी जैने का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर दुख जताया। एक यूजर ने लिखा, “मुझे विश्ववास नहीं हो रहा है कि ये सच है। आप दोनों फिलहाल किस परिस्थिति से गुजर रहे होंगे उसे बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं दो सालों से आपके वीडियोज देख रही हूं। ये क्या हो गया? भगवान आप पर दया करें।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ नि:शब्द हूं, मुझे इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है।”
कौन हैं रजनी जैन?
रजनी जैन एक फूड कंटेंट क्रिएटर हैं जो विशेष रूप से इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं। रजनी जैन ‘चटोरी रजनी’ के नाम से इंस्टाग्राम पर एक पेज चलाती हैं। इस पेज पर अभी तक 1791 के करीब पोस्ट किए जा चुके हैं। वहीं पेज पर 625K फॉलोअर्स हैं। चटोरी रजनी के कुकिंग स्टाइल और डिशेज के सेलेक्शन को लोग इस कदर पसंद करते हैं कि अब तक आधे से ज्यादा वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज हैं। रजनी फूड के साथ ही Travel Blogging भी करती हैं।
कैसे शुरू खाना बनाने का सफर
रजनी ने कुकिंग की क्लासेज ली थी। इसके बाद 2007 में उनकी शादी हो गई और 2008 में बेटे का जन्म हुआ। बेटे के जन्म के बाद रजनी ने कुकिंग क्लासेज (Cooking Classes) शुरू की थी। रजनी ने जब इंस्टाग्राम पर वीडियो डालना शुरू किया था तो उनकी थीम थी ‘आज मेरे पति के लंच बॉक्स में क्या है’। फिर धीरे-धीरे उन्होंने हेल्दी नाश्ता और घर पर उपलब्ध सामग्री से कुछ स्पेशल बनान शुरू किया। उनके खाना बनाने के तरीके को फैन्स काफी पसंद करते हैं।