scriptFake Marriage: बिना दूल्हा- दुल्हन की ये कैसी शादी, जानें क्या है नकली शादी का वायरल ट्रेंड | Fake Marriage What kind of marriage is this without groom and bride Know viral trend of fake marriage | Patrika News
लाइफस्टाइल

Fake Marriage: बिना दूल्हा- दुल्हन की ये कैसी शादी, जानें क्या है नकली शादी का वायरल ट्रेंड

Fake Marriage: सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं। इन्हीं में से एक ट्रेंड इन दिनों वायरल हो रहा है – “फेक वेडिंग”।यह एक ऐसा ट्रेंड बन चुका है जो मौज-मस्ती, क्रिएटिविटी और सोशल मीडिया एंगेजमेंट का कॉम्बिनेशन है।आइए जानते हैं क्या है ये फेक वेडिंग और इसमें क्या-क्या होता है।

भारतJul 11, 2025 / 03:33 pm

MEGHA ROY

Fake Wedding Party फोटो सोर्स – AI@Gemini

Fake Wedding Party
फोटो सोर्स – AI@Gemini
Fake Wedding Party
फोटो सोर्स – AI@Gemini

Fake Marriage: भारत में शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक भव्य उत्सव है, जिसमें रिश्ते, परंपराएं और जश्न । तीनों का संगम देखने को मिलता है। महीनों की तैयारी, रंग-बिरंगी सजावट, मेहमानों की चहल-पहल और भावनाओं की गर्माहट इस समारोह को खास बनाते हैं। लेकिन अब एक ऐसा ट्रेंड सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप चौंक सकते हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘फेक वेडिंग पार्टी’ यानी नकली शादी का कल्चर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें न तो दूल्हा असली होता है और न दुल्हन।

नकली शादियों का नया ट्रेंड

कुछ शादियों में तो करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन अब एक चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आ रहा है नकली शादियों (Fake Weddings) का। इस ट्रेंड में असली दूल्हा-दुल्हन नहीं होते, लेकिन हल्दी, मेहंदी, संगीत, बारात सब कुछ होता है।गाना-बजाना और धूमधड़ाका भी पूरी तरह शामिल रहता है।यह ट्रेंड खासकर दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

पार्टी का नया तरीका

दिल्ली की तेज रफ्तार जिंदगी में लोगों को मस्ती का वक्त नहीं मिलता।ऐसे में ये फेक वेडिंग पार्टियां एक शानदार पार्टी ऑप्शन बन गई हैं।लोग सज-धज कर आते हैं, फंक्शन एंजॉय करते हैं और फिर घर लौट जाते हैं।इस पार्टी के लिए किसी को सच में शादी करने की जरूरत नहीं होती।बस शादी जैसे माहौल का मजा लीजिए और चलिए अपने-अपने रास्ते।

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

सोशल मीडिया पर इन नकली शादी पार्टियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।इन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है कि यह असली शादी है या नकली।फेक वेडिंग्स में बाकायदा कार्ड छपते हैं, बारात निकलती है और मेहमान दावत उड़ाते हैं।हर चीज बिल्कुल असली जैसी लगती है।

नए जमाने का शादी का अनुभव

आज की युवा पीढ़ी में शादी से दूरी बनाने का ट्रेंड बढ़ रहा है।लेकिन फिर भी वे शादी के माहौल को मिस नहीं करना चाहते।ऐसे में ये नकली शादी पार्टियां उन्हें बिना रिश्ते के बंधन के उस अनुभव को जीने का मौका देती हैं।यह कल्चर अब पार्टी के एक नए रूप में उभर रहा है।

इस नकली शादी में क्या-क्या शामिल होता है

इन फेक वेडिंग्स को जितना हो सके, असली शादी जैसा बनाया जाता है।


इनविटेशन कार्ड: बिल्कुल असली शादी की तरह छपवाए जाते हैं
फेक दूल्हा-दुल्हन: प्रोफेशनल्स या दोस्तों को ही किरदार निभाने को कहा जाता है
डेकोरेशन और मंडप: फूलों से सजा मंडप, थीम बेस्ड सजावट
म्यूजिक और बारात: DJ, बैंड और ढोल-नगाड़े के साथ एंट्री
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी: प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स पूरी पार्टी को कवर करते हैं
फेक रस्में: हल्दी, मेहंदी, संगीत और यहां तक कि नकली फेरे भी
फेक रिश्तेदार: दोस्त और प्रोफेशनल एक्स्ट्रा एक्टर्स रिश्तेदारों का रोल प्ले करते हैं


Hindi News / Lifestyle News / Fake Marriage: बिना दूल्हा- दुल्हन की ये कैसी शादी, जानें क्या है नकली शादी का वायरल ट्रेंड

ट्रेंडिंग वीडियो