scriptHaldi Chandan Face Pack: निखरी त्वचा पानी है तो आज से हल्दी-चंदन फेस पैक जरूर ट्राई करें | Haldi Chandan Face Pack want glowing skin then try turmeric sandalwood face pack home remedy | Patrika News
लाइफस्टाइल

Haldi Chandan Face Pack: निखरी त्वचा पानी है तो आज से हल्दी-चंदन फेस पैक जरूर ट्राई करें

Haldi Chandan Face Pack: अगर आपकी स्किन भी फीकी पड़ गई है और आप एक्ने से परेशान हैं, तो चंदन का फेस पैक आपकी त्वचा को निखारने में मदद कर सकता है। जानें इसके फायदे और बनाने की आसान होममेड रेमेडी।

भारतMay 24, 2025 / 02:27 pm

MEGHA ROY

Turmeric-Sandalwood Face Pack- secret of glowing skin

Turmeric-Sandalwood Face Pack- secret of glowing skin

Haldi Chandan Face Pack: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी त्वचा कई तरह की समस्याओं का सामना करती है, जैसे कि पिंपल्स, दाग-धब्बे और रूखापन। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी और चंदन का फेस पैक आपकी त्वचा को निखारने में मदद कर सकता है? हल्दी और चंदन दोनों ही प्राकृतिक तत्व हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं का समाधान देने में मदद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस फेस पैक को बनाने की आसान और असरदार विधि और इसके फायदे के बारे में।

हल्दी के फायदे

अगर आपकी स्किन काफी डल हो गई है और आप उसमें फिर से निखार लाना चाहते हैं, तो हल्दी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है।हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को पिंपल्स, इंफेक्शन और एलर्जी से बचाते हैं।यह स्किन टोन को सुधारने में भी मदद करती है और चेहरे को चमकदार बनाती है।

चंदन के फायदे

चंदन में एंटी-सेप्टिक और कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा को ठंडक पहुंचाती हैं और जलन, दाने, व खुजली जैसी समस्याओं से राहत देती हैं।यह स्किन को रिफ्रेश और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- ये है Tamanna Bhatia की ‘No Makeup Glow’ का राज, अब आप भी पा सकती हैं Natural Beauty

हल्दी-चंदन फेस पैक बनाने की विधि

हल्दी-चंदन का होममेड फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरे में हल्दी पाउडर लें और उसमें चंदन पाउडर मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल या दूध डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। जब यह सूख जाए, तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा धोने के बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे और ग्लोइंग दिखे।

हल्दी-चंदन फेस पैक के फायदे

हल्दी-चंदन फेस पैक को लगाने के कई फायदे हैं। इसे अगर हफ्ते में 2–3 बार नियमित रूप से लगाया जाए, तो त्वचा की रंगत में साफ अंतर देखा जा सकता है। यह फेस पैक स्किन टेक्सचर को बेहतर बनाता है, ठंडक पहुंचाता है और पिंपल्स, दाग-धब्बे जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Haldi Chandan Face Pack: निखरी त्वचा पानी है तो आज से हल्दी-चंदन फेस पैक जरूर ट्राई करें

ट्रेंडिंग वीडियो