scriptHoli Party 2025: ऑफिस होली पार्टी में अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं इन स्टाइलिश आउटफिट्स और एक्सेसरीज से | Holi party 2025 Enhance your beauty in office Holi party with these stylish outfits and accessories ideas | Patrika News
लाइफस्टाइल

Holi Party 2025: ऑफिस होली पार्टी में अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं इन स्टाइलिश आउटफिट्स और एक्सेसरीज से

Holi party 2025: अगर आपके भी ऑफिस में होली पार्टी का सेलिब्रेशन है और आप पार्टी में स्टाइलिश और खूबसूरती दिखाना चाहती हैं, तो यहां आउटफिट और एक्सेसरीज के कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको पार्टी में सबसे आकर्षक और फैशनेबल बनाएंगे।

भारतMar 03, 2025 / 04:51 pm

MEGHA ROY

Holi party celebration 2025

Holi party celebration 2025

Holi Party 2025: होली खुशियों और रंगों का पर्व है, जिसे लोग पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाते हैं और जो लोग वर्किंग होते हैं, उनके लिए यह त्योहार और भी खास हो जाता है, क्योंकि इसमें ऑफिस के सारे दोस्त मिलकर रंगों का त्योहार मनाते हैं, और सभी रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर आते हैं। अगर आप भी वर्किंग वुमन हैं, तो इस बार के अपने होली लुक को और भी शानदार और स्टाइलिश बनाने के लिए इन स्टाइलिश आउटफिट्स और एक्सेसरीज को ट्राई करें। चाहे आप किसी ट्रेडिशनल लुक में हों या फिर कैजुअल, ये टिप्स आपको पार्टी में सबसे आकर्षक और फैशनेबल बनाएंगे।

सफेद आउटफिट

Outfit ideas for holi celebration 2025
Outfit ideas for holi celebration 2025
होली रंगों का त्योहार है, और अगर आपकी ऑफिस होली पार्टी है तो सफेद रंग के कपड़े इस मौके पर परफेक्ट लगेंगे। सफेद अनारकली सूट या कुर्ता चूड़ीदार को रंगीन दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि होली में कॉटन या लिनेन के कपड़े पहनें, ताकि होली के रंग आसानी से निकल जाएं। साथ ही, अपने लुक को और भी शानदार बनाने के लिए ऑक्सीडाइज्ड एक्सेसरीज के साथ पेयर कर सकते हैं। मेकअप को मिनिमल रखें।
इसे भी पढ़ें- Pre Holi Skincare: होली से पहले स्किन का रखें ध्यान , वरना हो सकती है ड्राईनेस और रैशेज

इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट

Grand office holi party 2025
Grand office holi party 2025
अगर ऑफिस में सफेद के अलावा कुछ हटकर पहनना है, तो आप प्लाजो और क्रॉप टॉप या लॉन्ग स्कर्ट के साथ शॉर्ट कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं। जींस के साथ लॉन्ग कुर्ता या शॉर्ट जैकेट पहनें, जिससे लुक स्मार्ट लगे। ये सहज होने के साथ ही होली पार्टी में आपको एक अलग लुक भी दे सकते हैं। साथ ही, एक हाथ में कॉर्पल चूड़ियां, सनग्लासेस के साथ कम्पलीट करें। मेकअप को हल्का और वाइब्रेंट रखें और लिपस्टिक के शेड को डार्क चुनें ।

साड़ी लुक

Office party look ideas
Office party look ideas
अगर ऑफिस पार्टी की थीम साड़ी है, तो आप सफेद के अलावा कुछ मजेदार और ब्राइट कलर की साड़ी पहन सकती हैं, जैसे पीला, गुलाबी, हरा, और नारंगी। इससे आप दूसरों से अलग और आकर्षक दिखेंगी। तस्वीरों में दिए गए साड़ी से आप आईडिया ले सकती हैं। इसमें मिनिमल मेकअप का कॉम्बिनेशन शानदार लुक देगा। साथ ही एक्सेसरीज में सनग्लासेस और रंग-बिरंगी चूड़ियां पहन सकती हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Holi Party 2025: ऑफिस होली पार्टी में अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं इन स्टाइलिश आउटफिट्स और एक्सेसरीज से

ट्रेंडिंग वीडियो