Vicky Kaushal के साथ ‘छावा’ फिल्म की स्क्रीनिंग में फ्लोरल साड़ी लुक में ग्लैमरस दिखी Katrina Kaif, जानिए लुक डिटेल्स
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल का हाथ थामे फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग में पहुंची। उन्होंने बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी थी। लुक में एक्ट्रेस बेहद सादगी भरी नजर आईं। जानिए लुक की पूरी जानकारी।
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद ही क्यूट और पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। लेकिन दोनों अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी जाने जाते हैं। वे किसी भी लुक में खूबसूरत लगते हैं, चाहे वह रेड कार्पेट हो, एयरपोर्ट हो या फिर फेस्टिवल, दोनों बहुत परफेक्ट लगते हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग में पहुंची और उनकी खूबसूरती को वहां मौजूद पपराजी ने अपनी कैमरे में कैद कर लिया। हसीना ने बेहद ही एलिगेंट फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिसमें एक्ट्रेस किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं। उनकी सादगी भरी अदाएं सभी की नजरें अपनी ओर खींच रही थीं। आएं जानते हैं लुक की डिटेल्स।
पपराजी ने ये खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद किया, कमरे में जहां कैटरीना और विक्की हाथों में हाथ डाले स्क्रीनिंग के लिए पहुंचते हुए दिखाई देते हैं। इस इवेंट में विक्की डार्क शेरवानी सूट सेट में बेहद डैशिंग नजर आ रहे थे, वहीं कैटरीना कढ़ाई वाली फ्लोरल साड़ी में बेमिसाल खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो में विक्की को कैटरीना का हाथ मजबूती से थामे हुए देखा जा सकता है, और दोनों मीडिया के लिए पोज देते हुए स्क्रीनिंग की ओर बढ़ते हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग में कैटरीना बेहद खूबसूरत और एलिगेंट नजर आ रही थीं। कैटरीना ने sheer chiffon ब्लू शेड साड़ी पहनी है, जिस पर चमकते हुए सीक्विन्स, गुलाबी और हरे रंग की फ्लोरल कढ़ाई, बॉर्डर पर बारीक हरे धागे का काम, और पल्लू के किनारे पर बीडेड टासल की खूबसूरत सजावट है। उन्होंने साड़ी को पारंपरिक तरीके से पहना है, पल्लू को कंधे से लटकाया। साथ ही साड़ी की खूबसूरती में ब्लूज ने चार चांद लगा दिए।कैटरीना ने इस सुंदर साड़ी को एक मेल खाते हुए एक्वा ब्लू ब्लाउज के साथ पहना, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन, स्पैगेटी स्ट्रैप्स, हेम पर बीडेड टासल, हरे, गुलाबी और नीले रंग की फ्लोरल कढ़ाई है।
हैयरस्टाइल और मेकअप डिटेल्स
वहीं बात मेकअप और हैयरस्टाइल की करें तो, कैटरीना ने अपने खूबसूरत बालों को साइड पार्टिंग में किया है। कैटरीना ने अपने लुक को गोल्ड रिंग्स, कढ़ास, गोल्ड कोल्हापुरी सैंडल्स, झुमके, बिंदी, कोहल-लाइन की हुई आंखें, मस्कारा से सजे हुए पलकों, गुलाबी होठों, पिंक गालों, चमकदार हाइलाइटर और फेदर्ड ब्रोस के साथ और भी ग्लैमरस बना लिया।
विक्की लगे ब्लैक आउटफिट में हैंडसम
वहीं अगर विक्की के लुक की बात करें तो, विक्की ने एक ब्लैक शेरवानी जैकेट पहना है, जिसमें बंधगला कॉलर, फ्रंट बटन क्लोज़र, फुल-लेंथ स्लीव्स, नाजुक सीक्विन एम्ब्रॉयडरी, पैडेड शोल्डर और टेलर्ड फिटिंग थी। उन्होंने इसे मैचिंग स्ट्रेट-फिट पैंट्स, ड्रेस शूज, ट्रिम्ड मूंछें और बैकस्वेप्ट हेयरडू के साथ पहने है।