Mahashivratri Saree Look: महाशिवरात्रि का पावन पर्व नजदीक है और इस दिन का विशेष महत्व होता है। इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं, पूजा अर्चना करते हैं और खुद को सुंदर और पारंपरिक रूप में सजाते भी हैं। ऐसे में अगर आप इस महाशिवरात्रि पर खास दिखना चाहती हैं तो खूबसूरत और कंफर्टेबल साड़ी का चुनाव करना होगा।
यहां हम आपको कुछ ऐसी साड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप न सिर्फ सुंदर दिखेंगी बल्कि आपकी साड़ी को देखकर पड़ोसन भी मुड़-मुड़कर देखेगी। आइए जानते हैं, इन साड़ियों के बारे में जिसे पहनकर आप महाशिवरात्रि (Mahashivratri Saree Look) के दिन अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
Mahashivratri Saree 2025: सूती साड़ियां
Cotton Sarees अगर आप हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो सूती साड़ियां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। यह साड़ी हल्की होती हैं और लंबे समय तक पहनने पर भी आरामदायक लगती हैं। महाशिवरात्रि के व्रत के दौरान जब आप दिनभर पूजा-पाठ में व्यस्त रहती हैं तो सूती साड़ी आपके लिए सबसे सही रहेगी। इस दिन आप सफेद, पीला और हल्के गुलाबी रंग की सूती साड़ी कैरी कर बेहद खूबसूरत लगेंगी।
Bandhani Sarees अगर आपको रंग-बिरंगी और पारंपरिक लुक पसंद है तो बांधनी साड़ियां (Bandhani Sarees) बेहतरीन विकल्प हैं। यह साड़ी खासतौर पर राजस्थान और गुजरात में बनाई जाती हैं और इनका डिजाइन बहुत खूबसूरत होता है। महाशिवरात्रि पर अगर आप अलग दिखना चाहती हैं तो लाल, नारंगी या हरे रंग की बांधनी साड़ी पहन सकती हैं। इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर आपका लुक एकदम परफेक्ट लगेगा।
शिफॉन साड़ियां
Chiffon Sarees महाशिवरात्रि पर अगर आप कुछ हल्का और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो शिफॉन साड़ियां (Chiffon Sarees) बढ़िया ऑप्शन हो सकती हैं। यह साड़ी पहनने में बेहद हल्की और मुलायम होती हैं, जिससे आपको दिनभर आरामदायक महसूस होगा। इस दिन आप हल्के रंग की शिफॉन साड़ी पहनकर अपनी सादगी और सुंदरता का बेहतरीन मेल दिखा सकती हैं। इसे आप मोती या कुंदन ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
Organza Sarees अगर आप इस महाशिवरात्रि पर कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो ऑर्गेंजा साड़ी एक बढ़िया विकल्प है। यह साड़ी हल्की लेकिन फुल वॉल्यूम वाली होती है, जिससे आपको एक रॉयल लुक मिलता है। हल्के पेस्टल शेड्स में ऑर्गेंज़ा साड़ी बहुत खूबसूरत लगती हैं और इन्हें पहनकर आप किसी भी मौके पर ग्लैमरस दिख सकती हैं। इसे स्टाइल करने के लिए बड़े झुमके और सिंपल बन हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
Hindi News / Lifestyle News / Mahashivratri Saree Look: महाशिवरात्रि पर पहनें ऐसी 4 ट्रेंडी साड़ियां, भीड़ में दिखेंगी सबसे अलग