scriptMakeup Guide: मेकअप में परफेक्शन के लिए प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर क्यों यूज करते हैं | Makeup Guide Why use primer foundation and concealer for perfection in makeup guide for beginners | Patrika News
लाइफस्टाइल

Makeup Guide: मेकअप में परफेक्शन के लिए प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर क्यों यूज करते हैं

Makeup Guide: आप भी मेकअप की शौकीन हैं, तो क्या आपको ये बात मालूम है कि फाउंडेशन, प्राइमर और कंसीलर को बेस मेकअप क्यों कहते हैं और इनका पहले इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

भारतFeb 18, 2025 / 02:47 pm

MEGHA ROY

Makeup guide for beginners

Makeup guide for beginners

Makeup Guide: हर महिला हमेशा ही बेहद ब्यूटीफुल नजर आना चाहती है और मेकअप के जरिए ये मुमकिन भी है क्योंकि हर महिला की स्किन नेचुरली बेदाग या इवन टोन नहीं होती है। ऐसे में महिला अपने चेहरे की खामियों को छिपाने व खूबसूरती को निखारने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। अगर आप भी मेकअप की शौकीन हैं, तो आपको बता दें कि कुछ बेसिक प्रोडक्ट्स भी होते हैं, जैसे- प्राइमर, फाउंडेशन व कंसीलर आदि, जिनका इस्तेमाल मेकअप शुरू करने से पहले किया जाता है। इस गाइड में हम जानेंगे कि प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर का सही तरीके से इस्तेमाल करने से कैसे आप अपनी त्वचा की खूबसूरती को और निखार सकते हैं और एक परफेक्ट मेकअप लुक पा सकते हैं।

प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर में अंतर (Difference between primer, foundation and concealer)

प्राइमर अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए एक अच्छा बेस तैयार करता है। फाउंडेशन, जो आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता है, प्राइमर के ऊपर लगाया जाता है। वहीं, कंसीलर का उपयोग त्वचा की खामियों को छिपाने और चेहरे को एक चमकदार लुक देने में मदद करता है। प्राइमर क्रीमी, जेल और पाउडर में आता है, जबकि फाउंडेशन लिक्विड, स्टीक, क्रीमी और मूस में होता है। कंसीलर लिक्विड, बाम, क्रीमी और स्टिक फॉर्म में होता है।
इसे भी पढ़ें- Wedding Makeup Tips: परफेक्ट मेकअप करना चाहते हैं तो इन 7 स्टेप्स को न भूलें

बेसिक मेकअप प्रोडक्ट्स का सही इस्तेमाल (Correct use of basic makeup products)

स्किनकेयर और मेकअप करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर में से किसका कब इस्तेमाल किया जाता है।

पहला – प्राइमर

Flaw Less Beauty
Flaw Less Beauty
मेकअप प्राइमर किसी भी ब्यूटी रूटीन का गेम चेंजर हैं। इसका मुख्य उद्देश्य आपकी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करना है। यह स्किन पर बैरियर का काम करता है, जिससे स्किन को हार्श मेकअप प्रोडक्ट्स से सुरक्षित रखता है। साथ ही, यह त्वचा को हाइड्रेट करने और मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग रखने में मदद करता है। ध्यान रखें कि सिर्फ एक या दो बूंद प्राइमर की चेहरे पर लगाने के लिए पर्याप्त होते हैं।

दूसरा – फाउंडेशन

Beauty tips
Beauty tips
प्राइमर लगाने के बाद दूसरा स्टेप फाउंडेशन का होता है। फाउंडेशन त्वचा के रंग को समान बनाता है और त्वचा पर एक परफेक्ट फिनिशिंग देता है, जैसे मैट, डेवी या नेचुरल लुक। आजकल फाउंडेशन विभिन्न शेड्स और फॉर्मूला में उपलब्ध हैं, इसलिए अपनी त्वचा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसका चयन करें ताकि आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखे। फाउंडेशन को फाउंडेशन ब्रश, ब्यूटी स्पंज, या उंगलियों से लगाएं।

तीसरा – कंसीलर

Your perfect makeup guide starts here
Your perfect makeup guide starts here
प्राइमर मेकअप लगाने के लिए एक बेस तैयार करता है, जबकि फाउंडेशन त्वचा के रंग से मेल खाता है और प्राइमर के ऊपर लगाया जाता है। कंसीलर त्वचा की खामियों को छिपाकर उसे एक चमकदार लुक देने में मदद करता है। साथ ही, प्राइमर क्रीमी, जेल और पाउडर फॉर्म में आता है, जबकि फाउंडेशन लिक्विड, स्टीक, क्रीमी और मूस फॉर्म में उपलब्ध होता है। कंसीलर लिक्विड, बाम, क्रीमी और स्टिक फॉर्म में मिलता है।

Hindi News / Lifestyle News / Makeup Guide: मेकअप में परफेक्शन के लिए प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर क्यों यूज करते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो