scriptNational Doctors Day Wishes: हेल्थ हीरोज को सलाम… डॉक्टर्स डे पर 20+ संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं | national-doctors-day-2025-special-25-heartfelt-wishes-to-honour-indian-doctors | Patrika News
लाइफस्टाइल

National Doctors Day Wishes: हेल्थ हीरोज को सलाम… डॉक्टर्स डे पर 20+ संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

National Doctors Day Wishes: डॉक्टर सिर्फ एक प्रोफेशन का नाम नहीं, बल्कि वो फरिश्ते हैं। इसलिए डॉक्टर्स डे पर उन डॉक्टर्स को भेजें ये शुभकामाना संदेश (Doctor’s Day Quotes)।

भारतJun 30, 2025 / 09:25 pm

MEGHA ROY

Best wishes for Doctor’s Day, Doctor’s Day Quotes, Doctor’s Day Quotes hindi,

Best wishes for Doctor’s Day | डिजाइन- पत्रिका

National Doctors Day Wishes 2025: डॉक्टर सिर्फ एक प्रोफेशन का नाम नहीं, बल्कि वो फरिश्ते हैं जो जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी में हमारी उम्मीद बनकर सामने आते हैं। वो न केवल हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं, बल्कि हर दर्द, हर तकलीफ में हमारे साथ खड़े रहते हैं। कई बार उनका एक मुस्कुराता चेहरा या दिलासा देने वाला एक शब्द, किसी टूटते इंसान में नई हिम्मत भर देता है। चाहे वो इमरजेंसी में पूरी रात जागकर किसी की सांसों की डोर थामे रखना हो, या डरे-सहमे मरीज को सुकून देना हो। डॉक्टर के समर्पण और सेवा भावना की कोई सीमा नहीं होती।

Doctor’s Day Quotes In Hindi

Doctor’s Day Messages
Doctor’s Day Messages
इस खास मौके पर आइए, कोट्स और विशेज भेजकर दिल से नेशनल डॉक्टर्स डे (Doctor’s Day Quotes) की शुभकामनाएं दें,उन सभी डॉक्टरों को, जो हर दिन निस्वार्थ भाव से हमारी जिंदगियों को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं।

हैप्पी डॉक्टर्स डे 2025 (Happy Doctor’s Day 2025)

कभी थकते नहीं, कभी रुकते नहीं,
क्योंकि उनका पेशा सिर्फ काम नहीं, कसम है जिंदगी बचाने की। डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई।

Short quotes for Doctor’s Day
Short quotes for Doctor’s Day
हर सफेद कोट के पीछे छुपा होता है एक ऐसा दिल, जो दूसरों की धड़कनों के लिए धड़कता है। हैप्पी डॉक्टर्स डे।
Happy Doctor’s Day greetings 2025
Happy Doctor’s Day greetings 2025
जो हर दिन मौत से आंख मिलाते हैं और फिर भी मुस्कुराते हुए सबका इलाज करते हैं । डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई।

Doctor’s Day Quotes | डॉक्टर्स डे कोट्स

National Doctor’s Day images
National Doctor’s Day images
दर्द-ए-दिल का इलाज बनते हैं डॉक्टर,
जिंदगी की राहत का अंदाज़ बनते हैं डॉक्टर।
हर जख्म पर मरहम बनकर जो उतरें,
खुदा के बाद एक राज बनते हैं डॉक्टर।
हैप्पी डॉक्टर्स डे।
Wishes for Doctor’s Day in Hindi
Wishes for Doctor’s Day in Hindi
सफेद कोट में एक फरिश्ता रोज दिखता है,
जो हर दिन जिंदगी से लड़ता है।
मां की ममता, पिता का संबल बनकर,
डॉक्टर हर घर का भगवान बनता है।
हैप्पी डॉक्टर्स डे।
National Doctor’s Day India
National Doctor’s Day India
जिन्हें न दिन का चैन न रात का सुकून,
बस मरीज की तंदुरुस्ती का हो जुनून।
ऐसे डॉक्टरों को हमारा सलाम,
जो करते हैं इंसानियत का काम।
डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई।

Gratitude messages for doctors
Gratitude messages for doctors
बीमारियों से लड़ने का हौसला आप देते हो,
मुश्किल घड़ी में भी हिम्मत आप देते हो।
डॉक्टर साहब, आप सिर्फ नाम के नहीं,
असल मायनों में भगवान का काम करते हो।
हैप्पी डॉक्टर्स डे।
Emotional messages for doctors
Emotional messages for doctors
हर धड़कन को वो सुनते हैं ध्यान से,
हर आंख की उम्मीद हैं जान से।
डॉक्टर सिर्फ पेशा नहीं, सेवा की पहचान है,
उनकी मुस्कान में भी दवा छुपी जान है।
हैप्पी डॉक्टर्स डे।
Inspirational Doctor’s Day messages
Inspirational Doctor’s Day messages
कभी सुबह नहीं होती उनके लिए जल्दी,
कभी रात नहीं होती उनके लिए लंबी।
जिनके हाथ में सिरहाने की राहत है,
वो डॉक्टर हर घर की दौलत है।
डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई।

Doctor’s Day 2025 wishes
Doctor’s Day 2025 wishes
हर बेहोशी से पहले वो जागते हैं,
हर ऑपरेशन से पहले दुआ मांगते हैं।
कितना भी कठिन हो मंजर,
डॉक्टर कभी हार नहीं मानते हैं।
हैप्पी डॉक्टर्स डे।

डॉक्टर दिवस पर हार्दिक बधाई 2025

वो कलम से नहीं, धड़कनों से लिखते हैं किस्से,
हर मरीज की जिंदगी में भरते हैं नये हिस्से।
जिनके लिए सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है,
वो डॉक्टर हैं मानवता का सबसे सुंदर कर्म हैं।
डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई।
हर धड़कन की लय को समझते हैं जो,
बीमार दिलों को हौसला देते हैं जो।
वो सिर्फ डॉक्टर नहीं, जिंदगी का दूसरा नाम हैं।
आपको दिल से सलाम
हैप्पी डॉक्टर्स डे!

जिन्होंने सपनों में न आराम देखा,
मगर मरीज के लिए हर बार काम देखा।
आपको दिल से सलाम
हैप्पी डॉक्टर्स डे!
ना दिन की चिंता, ना रात का डर,
बस मरीज की राहत ही आपका सफर।
आपकी सेवा को नमन
हैप्पी डॉक्टर्स डे!

जिन्होंने सपनों में न आराम देखा,
मगर मरीज के लिए हर बार काम देखा।
आपको दिल से सलाम
हैप्पी डॉक्टर्स डे!
हर जख्म को छूकर मुस्कान लौटा देना,
बीमारी में भी हौसले से खड़ा रहना।
ये आसान नहीं, मगर आप हर दिन कर दिखाते हैं।
आप जैसे डॉक्टर्स को प्रणाम
हैप्पी डॉक्टर्स डे!

हर मर्ज़ की दवा नहीं होती किताबों में,
कभी-कभी वो मिलती है एक डॉक्टर की मुस्कान में।
आपको श्रद्धा और धन्यवाद के साथ
हैप्पी डॉक्टर्स डे!
हर सफेद कोट के पीछे छुपा होता है त्याग,
हर स्टेथोस्कोप में सुनाई देती है सेवा की आवाज।
आप जैसे डॉक्टर्स को कोटि-कोटि प्रणाम
डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई।

हर लम्हा जो किसी की सांसों की रखवाली करे,
वो इंसान नहीं, खुदा की परछाई लगे।
डॉक्टर वो नाम है, जो हर दिल में बसे।
हैप्पी डॉक्टर्स डे!
जब जिंदगी थमने लगे,
और उम्मीदें टूटने लगे,
तब एक डॉक्टर की मुस्कान
नई रौशनी की तरह उगने लगे।
डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई।

दर्द को जो शब्दों से समझ ले,
धड़कनों को जो स्पर्श से पढ़ ले।
ऐसे फरिश्ते को सलाम हमारा,
जो हर जख्म में उम्मीद भर दे।
हैप्पी डॉक्टर्स डे।
ना थकते हैं, ना झुकते हैं,
कई बार खुद से भी लड़ते हैं।
मरीज की एक मुस्कान के लिए,
हर दिन नई जंग लड़ते हैं।
हैप्पी डॉक्टर्स डे।

सफेद कोट पहनकर
हर रोज़ नया यज्ञ करते हैं,
जान बचाने की तपस्या में
हर सांस समर्पित करते हैं।
डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई।
ना कोई मंच, ना ताली, ना शोहरत की चाह,
फिर भी हर जान के लिए
सबसे पहले खड़े रहते हैं
डॉक्टर साहब।
हैप्पी डॉक्टर्स डे।

जहां दवा साथ न दे,
वहां उनका हौसला काम आता है।
जो जज्बा से जान बचाते हैं,
वो डॉक्टर नहीं, जीवनदाता कहलाते हैं।
हैप्पी डॉक्टर्स डे!

Hindi News / Lifestyle News / National Doctors Day Wishes: हेल्थ हीरोज को सलाम… डॉक्टर्स डे पर 20+ संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो