scriptOlive Oil Stop Hair Fall : क्या ऑलिव ऑयल लगाने से बालों का झड़ना कम हो सकता है, क्या है लगाने का सही तरीका | Olive Oil with coconut oil Stop Hair Fall Discover the Right Way to Apply for Stronger Hair | Patrika News
लाइफस्टाइल

Olive Oil Stop Hair Fall : क्या ऑलिव ऑयल लगाने से बालों का झड़ना कम हो सकता है, क्या है लगाने का सही तरीका

Olive Oil with coconut oil Stop Hair Fall : जैसे ही बाल झड़ने लगते हैं लोग घबरा जाते हैं कि कहीं गंजे न हो जाएं। फिर शुरू हो जाता है महंगे प्रॉडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स और पार्लर का चक्कर। लेकिनक्या आप जानते हैं जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) से बालों के झड़ने की समस्या दूर हो सकती है।

भारतJun 30, 2025 / 04:33 pm

Manoj Kumar

Olive Oil with coconut oil Stop Hair Fall

Olive Oil with coconut oil Stop Hair Fall

Olive Oil with coconut oil Stop Hair Fall : बाल झड़ना शुरू होता है तो लोग टेंशन में आ जाते हैं मतलब एक बार शुरू हुआ तो लगता है कहीं सिर गंजा न आ जाए। इसी डर के मारे लोग पता नहीं क्या-क्या ट्राय करने लगते हैं हेयर केयर के प्रॉडक्ट्स खरीदो, पार्लर जाओ, महंगी ट्रीटमेंट्स करवाओ… लिस्ट खत्म ही नहीं होती। मगर रुकिए जनाब सब कुछ ट्राय करने के बाद भी बाल रुकने का नाम नहीं लेते तो असली वजह क्या है, ये समझना भी जरूरी है। वरना बस टाइम और पैसे दोनों हवा में उड़ जाएंगे।
अब हर बार केमिकल्स में सिर डुबोने की भी जरूरत नहीं। किचन में ही कई जादुई चीजें मिल जाएंगी जो बालों को गिरने से रोक सकती हैं। नीचे कुछ देसी और नेचुरल तरीके दिए हैं जो ट्राय करने लायक हैं।
यह भी पढ़ें : Rice Water for Blackheads : क्या चावल का पानी ब्लैकहेड्स को हटा सकता है? जानें सच्चाई

ऑलिव ऑयल से करें बालों की मालिश (Massage your Hair with Olive Oil)

ऑलिव ऑयल से सिर की (Olive Oil Stop Hair Fall) मालिश करने के लिए दो चम्मच नारियल तेल लेकर उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला दो। अब ये मिक्सचर हाथ में लो और सीधे बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लो । थोड़ी देर छोड़ दो मतलब एक घंटा तब तक Netflix देख लो या गपशप कर लो। फिर बालों को शैम्पू से धो डालो, और हो गया बालों का ट्रीटमेंट!

बाल झड़ना कम होता है (Olive Oil Stop Hair Fall)

जैतून का तेल सिर में लगाने से सच में बालों का झड़ना कम हो जाता है। जैतून का तेल मतलब ऑलिव ऑयल ये बालों की जड़ों को मजबूत बना देता है जैसे प्रोटीन शेक पी लिया हो बालों ने। ऊपर से अगर आपके बाल हर वक़्त बिखरे रहते हैं या कंघी के नाम पर डर लग जाता है तो ऑलिव ऑयल उन्हें भी सीधा, मुलायम और हैंडल करने लायक बना देता है। मतलब बालों के चिपचिपाहट से छुट्टी।
Best Foods For Hair Fall

बालों को मजबूत बनाता है ऑलिव ऑयल (Olive oil Strengthens the Hair)

ऑलिव ऑयल सच में बालों के लिए किसी जादू से कम नहीं। इसमें विटामिन ई और वो अच्छे वाले फैट्स होते हैं जो बालों को पूरी लंबाई तक फुल ऑन पोषण देते हैं। मतलब बाल कम सूखेंगे, वो बेजान-से नहीं दिखेंगे। और हान, बाल टूटते क्यों हैं? ज्यादातर तो कमजोरी और ड्राइनेस की वजह से। ऑलिव ऑयल इन दोनों ही समस्याओं को खत्म कर देता है।

बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है

ऑलिव ऑयल बालों में लगा लो कमाल हो जाता है। सच में बालों की ग्रोथ जैसे तेज हो जाती है और ऊपर से पोषण भी मिल जाता है। जब बालों को सही पोषण मिलता है तो लंबाई भी बढ़ती है।

डैंड्रफ की छुट्टी

मौसम बदलते ही बालों में डैंड्रफ गिरने लगे तो ऐसे में ऑलिव ऑयल उठाओ हल्के हाथों से सिर में मसाज करो रूसी भागती नजर आएगी। हान , ये कोई डॉक्टर की दवा नहीं है, बस एक देसी जुगाड़ है। वैसे, अगर हालत बेकाबू हो जाए या कुछ समझ न आए तो डॉक्टर के पास जाना ही सही रहेगा। बाकी ये नुस्खा ट्राई करने में हर्ज़ क्या है?
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Olive Oil Stop Hair Fall : क्या ऑलिव ऑयल लगाने से बालों का झड़ना कम हो सकता है, क्या है लगाने का सही तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो